IND vs SA: रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 7 रन से रौंदा, वनडे के बाद टी-20 सीरीज पर भी कब्जा
सुरेश रैना के 27 गेंद में 43 रन के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने निर्णायक तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच में सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।

सुरेश रैना के 27 गेंद में 43 रन के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने निर्णायक तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच में सात रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी। टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद वनडे श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही आठ सप्ताह के दौरे का शानदार अंत किया।
जोंकर ने तो एक समय भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी
दक्षिण अफ्रीकी टीम में पदार्पण करने वाले क्रिस्टियान जोंकर ने 24 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 49 रन बनाकर भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी लेकिन आखिर में भुवनेश्वर कुमार एंड कंपनी ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। जोंकर के अलावा कप्तान जेपी डुमिनी ने 41 गेंद में 55 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। इन दोनों के अलावा कोई मेजबान बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाया।
India claim the series 2-1! They survive a stunning late charge from debutant Christiaan Jonker to seal victory in the 3rd T20I by seven runs! #SAvIND scorecard ➡️ https://t.co/tWQG20g5Mh pic.twitter.com/J32j8qKug8
— ICC (@ICC) February 24, 2018
इसे भी पढ़े: IND vs SA : इस स्थिति में होने के बावजूद भी नहीं खेले कप्तान कोहली, ये है असल वजह
ऐसी रही भारतीय पारी
भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 40 गेंद में 47 रन बनाए लेकिन न्यूलैंड्स की धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके । धवन और रैना ने दूसरे विकेट के लिये 65 रन जोड़े लेकिन भारतीय बल्लेबाज रनगति को रफ्तार नहीं दे सके। भारत को मैच शुरू होने से पहले ही करारा झटका लगा जब शानदार फार्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली कमर में जकड़न के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके।
उनकी जगह रोहित शर्मा ने कप्तानी की। श्रृंखला में लगातार तीसरी बार टॉस हारने के बाद भारत को बल्लेबाजी का न्यौता मिला। रोहित ने पहले ही ओवर में क्रिस मौरिस को दो चौके जड़े। जूनियर डाला ने उन्हें तीन मैचों में तीसरी बार आउट किया और उनके पहले ओवर की तीसरी गेंद पर वह पगबाधा आउट हो गए। रैना ने आते ही तेजी से रन बनाये। पहले छह ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 57 रन था।
धवन को मिला दो जीवनदान
दक्षिण अफ्रीका ने इस समय गेंदबाजी में बदलाव किया। जेपी डुमिनी ने पहला स्पैल काफी किफायती फेंका जिससे भारत का रनरेट गिरा। इसके बाद रैना भी तबरेज शम्सी की गेंद पर लांगआन में कैच देकर चले गए। दूसरे छोर पर धवन सहज नहीं दिख रहे थे और दो जीवनदान का भी फायदा नहीं उठा सके। शम्सी ने दो बार उनका कैच छोड़ा। पहले मौरिस की गेंद पर शार्ट थर्डमैन में जब उनका स्कोर नौ रन था और फिर 13वें ओवर में आरोन फागिंसो की गेंद पर जब वह 34 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत के 100 रन 12वें ओवर में बने । धवन और मनीष पांडे ( 13 ) ने तीसरे विकेट के लिये 32 रन जोड़े । पांडे को डाला ने डीप में लपकवाया। इसके 12 गेंद बाद धवन भी रन आउट हो गए। हार्दिक पंड्या 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए जबकि एम एस धोनी ने 11 गेंद में 12 रन बनाये। धोनी, पंड्या और दिनेश कार्तिक ( 13 ) आठ गेंद के भीतर पवेलियन लौट गए ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App