VIDEO: कप्तान विराट कोहली ने ऐसा क्यों कहा- ''मैंने किसी पर एहसान नहीं किया'', जानें पूरा मामला
भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके बाद कोहली ने बीसीसीआई टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया।
इसके बाद विराट कोहली ने बीसीसीआई टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी इस उपलब्धि पर बात करते हुए कहा कि देश के लिए खेलना 'किसी पर अहसान करना नहीं' है।
इसे भी पढ़ें: पिछले 20 वर्षों में क्रिकेट के वह 5 खास पल, जिसने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया
SPECIAL: India captain @imVkohli speaks about scaling mount 10K and why the team will always hold prime importance before personal milestones. DO NOT MISS THIS - by @Moulinparikh #TeamIndia #INDvWI
— BCCI (@BCCI) October 25, 2018
Interview Link 📽️ 👉 - https://t.co/IFmGUsG6uB pic.twitter.com/aWlyUNSbjz
विराट ने बीसीसीआई.टीवी से कहा- मेरे लिए देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत बड़ा सम्मान है और यहां तक कि दस साल खेलने के बाद भी मुझे ऐसा अहसास नहीं होता कि मैं किसी खास चीज का हकदार हूं। आपको तब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक रन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
उन्होंने आगे कहा- कई लोग हैं जो भारत की तरफ से खेलना चाहते हैं। जब आप खुद को उस स्थिति में रखते हो तो आपके अंदर भी रनों की वही भूख होनी चाहिए और चीजों को तयशुदा नहीं मानना चाहिए। किसी भी स्तर पर इसे आसान नहीं मानो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम भारत-वेस्टइंडीज दूसरा वनडे विशाखापट्टनम वनडे बीसीसीआई India vs West Indies ODI Series 2018 Virat Kohli Ten Thousand Runs Mark Indian Cricket team Ind vs WI India vs West Indies ODI Series Ind vs WI 2nd odi BCCI Virat Kohli interview India vs West