वनडे क्रिकेट के इन 5 असंभव रिकॉर्ड पर ''किंग कोहली'' की नजरें, पहला-दूसरा रिकॉर्ड भारतीय के नाम
विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे के दौरान किंग कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 10,000 रनों के मील का पत्थर हासिल कर लिया। कोहली ने केवल 205 पारियों में 10,000 रन बनाए, जबकि सचिन 259 पारी में इस मुकाम तक पहुंचे थे। अब विराट की नजरें वनडे क्रिकेट के इन 5 असंभव रिकॉर्ड पर लगी है।

विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे के दौरान किंग कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 10,000 रनों के मील का पत्थर हासिल कर लिया। कोहली ने केवल 205 पारियों में 10,000 रन बनाए, जबकि सचिन 259 पारी में इस मुकाम तक पहुंचे थे।
तीसरा सबसे तेज 263 पारी में भी एक भारतीय सौरव गांगुली के नाम है। कोहली सिर्फ 11 पारियों में 9000 रनों से 10,000 रनों तक पहुंचे हैं। इस दौरान कोहली ने वनडे और टेस्ट मैचों में 2018 में 1000 रन भी पूरे किए।
इसे भी पढ़ें: मैच टाई होने और दस हजारी बनने पर विराट कोहली ने ये कहा, इंडीज टीम के शानदार खेल पर भी बोले
कोहली चार भारत के खिलाड़ियों के साथ इस क्लब में शामिल हो गए, जिनके पास 10000 से अधिक रन हैं, सचिन तेंदुलकर (18,426), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,8 99) और एमएस धोनी (10,125)।
आगे के स्लाइड्स में जानें विराट कोहली की नजरें अब वनडे क्रिकेट के इन 5 असंभव रिकॉर्ड पर लगी है
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 विशाखापत्तनम वनडे विराट कोहली विराट कोहली 10 000 रन विराट कोहली रिकॉर्ड भारत वेस्टइंडीज 2018 India vs West Indies ODI Series 2018 Visakhapatnam ODI Virat Kohli Virat Kohli 10 000 runs Virat Kohli record India West vs Indies 2018 Virat Kohli century Rohit Sharma 3 Double Hundreds Rohit Sh