रोहित शर्मा की पत्नी रितिका और चहल में फिर हुई नोकझोंक, युजवेंद्र ने कहा- ''जलती हैं भाभी''
दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। अब 21 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे अब दोनों टीम से जुड़ चुके हैं।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराकर टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। अब 21 अक्टूबर से दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।
रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे अब दोनों टीम से जुड़ चुके हैं। और वनडे सीरीज की तैयारियां शुरू कर दी है। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह और चहल के बीच नोकझोंक भी शुरू हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: HBD Special: शादीशुदा और एक बच्चे की मां को ही दिल दे बैठे अनिल कुंबले, तस्वीरों में जानें कैसे परवान चढ़ी लव स्टोरी
View this post on InstagramCaption ?? 🤔🤔 #jealousjealousBhabhi🙈😁 @ritssajdeh
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on
नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में प्रैक्टिस के दौरान युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा के साथ एक फोटो शेयर किया है। रोहित के साथ फोटो शेयर करते हुए युजवेंद्र चहल ने लिखा- 'कैप्शन? भाभी जल रही हैं, रितिका सजदेह'।
चहल की इस तस्वीर पर जवाब देते हुए रितिका सजदेह ने कमेंट किया- सिर्फ 10 की बात है। तुम 10 दिन उन्हें अपने पास रख सकते हो, उसके बाद में वहां आ जाऊंगी।
रितिका के इस जवाब पर युजवेंद्र चहल ने एक और मजेदार ट्वीट लिखा- शायद आपकी फ्लाइट कैंसिल हो जाए भाभी। बता दें कि इससे पहले भी युजवेंद्र चहल और रितिका सजदेह के बीच कई बार मीठी नोकझोंक हो चुकी है। चहल और रोहित आपस में अच्छे मित्र हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2018 भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 20118 रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल रितिका सजदेह India West Indies Test Series 2018 India West Indies ODI Series 2018 Rohit Sharma Yuzvendra Chahal Ritika Sajdev Ritika Sajdev trolled Ritika Sajdev photos Rohit Sharma wife Ind vs WI ODI Series 2018 India Vs West Indies India Vs West Ind