IND vs SL: कम रोशनी ने भारत से जीता हुआ मैच छीना
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अंतिम क्षणों में दिलचस्प होता तो नज़र आया लेकिन नतीजा ड्रॉ ही रहा।
श्रीलंका की टीम ने आखिरी पारी में सात विकेट पर 75 रन बनाए। श्रीलंकाई बल्लेबाज बार-बार खराब रोशनी की शिकायत कर रहे थे। अंपायर लाइट मीटर से जांच कर रहे थे।
अंत में खराब रोशनी की वजह से मैच को कुछ ओवर पहले ही समाप्त घोषित कर दिया।
श्रीलंका की ओर से लाहिरु तिरिमाने 7 और एंजेलो मैथ्यूज 12, सदीरा समरविक्रमा (0) और दिमुथ करुणारत्ने (1) रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका को पहले ही ओवर में समरविक्रमा (0) का विकेट गंवाना पड़ा। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया।
विराट कोहली के करियर के 18वें शतक की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 352(8 विकेट) पर घोषित कर दी है।
श्रीलंका टीम को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला था। विराट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 104 रन बनाए।
टीम इंडिया ने पांचवें दिन अपनी पारी 171/1 के स्कोर से आगे बढ़ाई।
इसे भी पढ़े: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, शादी के चंद घंटे बाद मेरठ से नागपुर पहुंच पाएंगे भुवनेश्वर ?
पांचवें दिन केएल राहुल (79), चेतेश्वर पुजारा (22), अजिंक्य रहाणे (0), रवींद्र जडेजा (9), आर. अश्विन (7) और ऋद्धिमान साहा (5) आउट होने वाले बल्लेबाज हैं।
हालांकि, सुरंगा लकमल ने मेजबान टीम को जल्द ही तीन करारे झटके दिए। उन्होंने केएल राहुल (79) को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। फिर चेतेश्वर पुजारा (22) और अजिंक्य रहाणे को एक ही ओवर में आउट किया। रहाणे खाता भी नहीं खोल सके।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए। इस पारी के आधार पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 122 रनों की बढ़त ली थी।
भारत की ओर से शमी और भुवनेश्वर ने चार-चार विकेट लिए, वहीं उमेश यादव ने दो विकेट झटके।
पहली पारी में टीम इंडिया 59.3 ओवर में 172 रन पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 52 रन, ऋद्धिमान साहा ने 29, मोहम्मद शमी ने 24 जबकि रविंद्र जडेजा ने 22 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App