Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ind vs SA: कुलदीप यादव ने मुरलीधरन को पछाड़ा, पांचवें वनडे में बनाया यह शानदार रिकॉर्ड

पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से पीटकर 26 साल में पहली बार उनकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है।

Ind vs SA: कुलदीप यादव ने मुरलीधरन को पछाड़ा, पांचवें वनडे में बनाया यह शानदार रिकॉर्ड
X

पोर्ट एलिजाबेथ। पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से पीटकर 26 साल में पहली बार उनकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 274 रन बनाए।

श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 275 रनों का टारगेट दिया। जवाब में मेजबान टीम 42.2 ओवर में ही 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 274 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 275 रनों का टारगेट दिया।

रोहित का 17 वां शतक

भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 17वां शतक लगाते हुए 115 रन बनाए। रोहित का यह अफ्रीकी धरती पर वनडे मैचों में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यहां खेले 12 मैचों में उनका शीर्ष स्कोर 23 रन था जो उन्होंने जनवरी 2011 में मेजबान टीम के खिलाफ बनाया था।

किकेट स्कोर बोर्ड

हाशिम अमला रन आउट (पंड्या) 71 92 5 0 एडेन मार्खम का विराट कोहली बो जसप्रीत बुमराह 32 32 4 1 जेपी डुमिनी का रोहित शर्मा बो हार्डिक पंड्या 1 5 0 0 एबी डि विलियर्स का म स धोनी बो हार्डिक पंड्या 6 7 0 0 डेविड मिलर बो चहल 36 51 2 1 हेनरिच क्लासेन का धोनी बो यादव 39 42 2 2 एंडिल फेहलुकवायो बो यादव 0 3 0 0 कगीसो रबाडा को युजवेन्द्र चहल बो कुलदीप यादव 3 17 0 0 मोर्ने मोर्केल एलबीडब्ल्यू बो युजवेन्द्र चहल 1 3 0 0 ट्रेब्रिज शामसिक का हार्डिक पंड्या बो कुलदीप यादव 0 1 0 0 लुंगी गिडी नाबाद 4 1 1 0 अतिरिक्त 8, वाइड - 2, लेगबाय - 6 कुल 201/10 (42.2 ओवर )

विकेट पतन

52-एडेन मार्खम

55-जेपी डुमिनी 65- एबी डि विलियर्स

127-डेविड मिलर166-हाशिम अमला

168- फेहलुकवाय

196-कगीसो रबाडा

197-हेनरिच

197-शम्सी 201- मोर्ने मोर्केल

गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार 7 0 43 0 जसप्रीत बुमराह 7 0 22 1 हार्डिक पंड्या 9 0 30 2 कुलदीप यादव 10 0 57 4 युजवेन्द्र चहल 9.2 0 43 2

लेइंग इलेवन :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला, एडेन मार्करम (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, फेहलुकवायो और मोर्ने मोर्केल.

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story