IND vs AUS: टीम इंडिया अभी भी ICC रैंकिंग में नहीं बनी है नंबर-1, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
भारत दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुका है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 50 रन से जीत लिया। हालांकि इस जीत के बाद इस तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं कि भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बन गया है।
लेकिन ये सच नहीं है नंबर-1 बनने के लिए भारत को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वनडे हराने के बाद ताजा आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर बरकरार है।
इसे भी पढ़े: IND vs AUS: पिछले 4 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ भारतीय टीम के साथ, जानकर चौंक जाएंगे आप
हालांकि टीम के प्वॉइंट पहले नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के बराबर हो गए हैं लेकिन दशमलव के आधार पर भारत दक्षिण अफ्रीका से पीछे है। इस तरह भारत आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ही बना हुआ है।
रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के 119.1400 प्वॉइंट हैं। जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद भारत के 119.1277 प्वॉइंट हैं। इससे ये साफ है भारत दशमलव के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से थोड़ा पीछे है। अगर भारत तीसरा वनडे मैच जीत लेता है तो वो आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App