IND vs AUS 4th Test: बीच मैच के दौरान भारत को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर सिमट गई। हालांकि मैच के चौथे दिन भारत को एक झटका भी लगा है।

IND vs AUS 4th Test:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर सिमट गई। हालांकि मैच के चौथे दिन भारत को एक झटका भी लगा है। दरअसल भारतीय ऑलराउंडर हनुमा विहारी चोटिल हो गए।
BCCI: Hanuma Vihari hurt his left shoulder during fielding. He has been assessed and should be back on the field within an hour. #INDvsAUS pic.twitter.com/uM7PMWaZR2
— ANI (@ANI) January 6, 2019
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कहा कि हनुमा विहारी को फील्डिंग के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी है। फिजियो ने उनका चेकअप किया और उम्मीद जताई है कि वह एक घंटे के भीतर मैदान पर वापस आ जाएंगे।
दरअसल 93वें ओवर कुलदीप यादव फेंक रहे थे। इस ओवर के दौरान क्रीज पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश हेजलवुड ने एक शॉट हवा में मारा जो मिडऑन पर फील्डिंग कर रहे हनुमा विहारी के पास गया।
विहारी ने इस आसान कैच को टपका दिया। कैच तो छुटा ही साथ ही हनुमा विहारी अपने कंधे को भी चोटिल कर बैठे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- हनुमा विहारी बीसीसीआई हनुमा विहारी चोटिल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट चौथा टेस्ट IND vs AUS Hanuma Vihari BCCI Hanuma Vihari injured Hanuma Vihari injured during fielding Hanuma Vihari hurt left shoulder IND vs AUS Live Score Sydney Test 4th Test MCG IND vs AUS 4th Test India vs Australia Sydney Test Live Score