IND vs AUS 2nd ODI 2019: भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में बने कुछ यादगार रिकॉर्ड पर एक नजर, भारत ने रचा इतिहास
IND vs AUS 2nd ODI 2019: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे वनडे मैच में एक रोमांचक जीत हासिल करने के बाद अपनी 500वीं एकदिवसीय जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 120 गेंदों पर शानदार 116 रनों की पारी खेली। भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में बने प्रमुख्य रिकॉर्ड पर डालते हैं एक नजर।

IND vs AUS 2nd ODI 2019 Record Highlights
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे वनडे मैच में एक रोमांचक जीत हासिल करने के बाद अपनी 500वीं एकदिवसीय जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 120 गेंदों पर शानदार 116 रनों की पारी खेली। उन्होंने 48.2 ओवर में भारत को 250 के स्कोर तक पहुंचाने में एक प्रमुख भूमिका निभाई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 242 रनों पर ढेर हो गई। विजय शंकर ने आखिरी ओवर में 11 रनों का सफलतापूर्वक बचाव कर भारत को 8 रनों की रोमांचक जीत दिला दी। भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में बने प्रमुख्य रिकॉर्ड पर डालते हैं एक नजर।
नागपुर ODI के दौरान भारत की 8 रन की जीत के दौरान बने सभी प्रमुख आंकडें और संख्याओं पर एक नजर:
भारत ने रचा जीत का इतिहास: (IND vs AUS 2nd ODI 2019 Record Highlights)
यह भारत की वनडे क्रिकेट में 500वीं जीत थी। वे 500 एकदिवसीय जीत पूरी करने वाले ऑस्ट्रेलिया (558) के बाद दूसरी टीम हैं। एमएस धोनी इस प्रारूप में भारत की 300वीं, 350वीं, 400वीं, 450वीं और अब भारत की 500वीं जीत के हिस्सा थे। दूसरी ओर विराट कोहली ने भारत की 400वीं, 450वीं और 500वीं एकदिवसीय जीत में शतक बनाया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है।
विराट की कप्तानी में सबसे कम स्कोर का बचाव (IND vs AUS 2nd ODI 2019 Record Highlights)
कुल 250/10 सबसे कम स्कोर है जो भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में वनडे क्रिकेट में सफलतापूर्वक बचाव किया है। 2017 में विंडीज के खिलाफ पिछला सबसे कम स्कोर 251/4 था। 1995 के बाद पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 250 या उससे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है। इससे पहले आखिरी बार 1994 के कोलंबो वनडे मैच में भारत ने कुल 246/8 के कम स्कोर का बचाव किया था।
IND vs AUS 2nd ODI 2019: सुरक्षा घेरा तोड़कर धोनी से मिलने बीच मैदान पर पहुंचा दर्शक, देखें VIDEO फिर धोनी ने उसे कैसे दौड़ाया
कोहली का 40वां शतक (IND vs AUS 2nd ODI 2019 Record Highlights)
159 पारी में विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 9000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किए। वह रिकी पोंटिंग के 204 पारियों से बेहतर रिकॉर्ड बनाकर इस मुकाम तक पहुंचने वाले छह खिलाड़ियों में सबसे तेज हैं।
216 पारी में विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 1000 चौके पूरे किए किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज। वीरेंद्र सहवाग ने वनडे में 1000 चौकों के लिए 221 पारियां लीं थी. कोहली पिछले 11 खिलाड़ियों में सबसे तेज इस प्रारूप में सर्वाधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी बने।
रोहित और धोनी के लिए एक दुर्लभ डक (जीरो पर आउट) , (IND vs AUS 2nd ODI 2019 Record Highlights)
इस मैच में रोहित शर्मा की भारत में पहली वनडे डक थी। रोहित वनडे क्रिकेट में 12 मौकों पर डक आउट हुए हैं लेकिन घर में 55 एकदिवसीय पारियों में यह उनका पहला डक था। यह पहला मौका भी था जब रोहित को पैट कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया हो, उन्होंने पेसर के खिलाफ 130 रन बनाए हैं।
साल 2010 के बाद एमएस धोनी पहली बार एकदिवसीय मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए, 2010 विजाग वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही धोनी डक आउट हुए थे। यह धोनी का 5वां गोल्डन डक और वनडे प्रारूप में 10वां डक था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND vs AUS 2nd ODI 2019 IND vs AUS 2nd ODI 2019 Record Highlights India vs Australia 2019 2nd ODI Record Highlights India 500th ODI Win Virat Kohli 40th ODI Century Virat Kohli Team India IND vs AUS 2nd ODI IND vs AUS 2nd ODI 2019 Highlights IND vs AUS 2nd ODI 2019 Record India vs Australia 2nd ODI 2019 India vs Australia 2nd ODI 2019 Record Ricky Ponting Virender Sehwag Rohit Sharma MS Dhoni Rohit Sharma duck MS Dhoni duck India vs Australia 2019 India vs Australia IND vs AUS AUS vs I