ये फुटबॉल प्लेयर इंस्टाग्राम पर एक फोटो से कमाता है 2 करोड़ से ज्यादा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो सोशल नेटवर्क एप्लिकेशन इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाने वाले फुटबॉलर बन गए हैं।

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खेल के मैदान से बाहर भी एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह सोशल नेटवर्क एप्लिकेशन इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। इस पुर्तगाली दिग्गज को एक फोटो के करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपए (£310,000) मिलते हैं।
वेबसाइट हॉपर ने दावा किया है कि इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में अब अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज और सुपरमॉडल किम कार्दशियन ही रोनाल्डो से आगे हैं।
खिलाड़ियों की बात करें, तो रोनाल्डो के अलावा टॉप-10 में अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स ही शामिल हैं, जिन्हें एक फोटो के करीब 78 लाख रुपए (£93,000) मिलते हैं।
इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव रहनेवाले रोनाल्डो की तस्वीरों को उनके फैंस हाथों हाथ लेते हैं, जहां उनके 106 मिलियन (106,075,372) फोलोअर्स हैं।
A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on
पिछले दिनों उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, जिसे करीब 80 लाख लाइक्स मिले थे। रोनाल्डो पहले से ही एक बेटे के पिता हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर का जन्म जून 2010 में हुआ था। 32 साल का यह स्ट्राइकर अभी स्पेन की मॉडल जॉर्जिना रोड्रिगेज के साथ डेटिंग कर रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App