हॉकी वर्ल्ड कप 2018 का शेड्यूल हुआ जारी, भारत को मिला आसान पूल
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा बुधवार को घोषित कार्यक्रम के अनुसार एशियाई चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा।

मेजबान भारत को भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए अनुकूल ड्रा मिला है जिसमें पूल सी में उसे ओलपिंक रजत पदक विजेता बेल्जियम, दुनिया की 11वें नंबर की टीम कनाडा और अफ्रीकी महाद्वीपीय चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा बुधवार को घोषित कार्यक्रम के अनुसार एशियाई चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा जबकि दो दिसंबर को बेल्जियम और आठ दिसंबर को कनाडा से भिड़ेगा।
इसे भी पढ़े: अब और मजेदार होगा IPL 2018, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, BCCI ने दी हरी झंडी
BREAKING NEWS: 🏆 Schedule & Pools announced for Odisha Hockey Men's World Cup Bhubaneswar 2018 ➡️ https://t.co/IC8QpH2GU5 #HWC2018 🏑 pic.twitter.com/sKJdwfrRdI
— FIH (@FIH_Hockey) February 28, 2018
पूल ए में रियो 2016 ओलपिंक चैंपियन अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस को जगह मिली है। प्रत्येक पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी जबकि प्रत्येक पूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रास ओवर मैच जीतना होगा जो 10 और 11 दिसंबर को होगा। पूल चरण के मैच 28 नवंबर से नौ दिसंबर तक चलेंगे जबकि 12 और 13 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल होंगे। सेमीफाइनल 15 दिसंबर जबकि कांस्य पदक का मुकाबला और फाइनल 16 दिसंबर को होगा।
पूल इस प्रकार हैं:
पूल ए: अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस
पूल बी: आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन
पूल सी: बेल्जियम, भारत, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका
पूल डी: नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तान।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App