FIFA WC 2018: उरूग्वे ने रूस को 3-0 से रौंदा, रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची
लुइ सुआरेज और एडिनसन कवानी के गोल की बदौलत उरूग्वे ने सोमवार को विश्व कप ग्रुप ए के मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे मेजबान रूस को 3-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

लुइ सुआरेज और एडिनसन कवानी के गोल की बदौलत उरूग्वे ने सोमवार को विश्व कप ग्रुप ए के मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे मेजबान रूस को 3-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
पिछले विश्व कप में इटली के डिफेंडर जार्जियो चिलीनी को काटने के कारण प्रतिबंध का सामना करने वाले सुआरेज ने समारा एरेना में 10वें मिनट में फ्री किक पर शानदार गोल किया जबकि 90वें मिनट में कवानी ने टीम की ओर से तीसरा गोल दागा। इस बीच रूस के डेनिस चेरिसेव ने 23वें मिनट में उरूग्वे के लिए आत्मघाती गोल भी किया।
रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ने रिकार्दो क्वारेसमा के गोल की मदद से रूस में खेले जा रहे फीफा विश्व कप में सोमवार देर रात ग्रुप बी के मैच में ईरान से 1-1 से ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के साथ ही पुर्तगाल ने तीन मैचों में पांच अंक हासिल करते हुए तालिका में दूसरे नंबर के साथ टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
सुआरेज उरूग्वे के लिए काफी भाग्यशाली रहे हैं और विश्व कप के पांच मैचों में जब भी उन्होंने गोल किया है तब टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। मौजूदा विश्व कप में अब तक उरूग्वे के खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ है।
रूस की टीम पूरे मैच के दौरान कभी भी लय में नजर नहीं आई और इगोर स्मोलनिकोव को मैच में दो बार पीला कार्ड दिखाए जाने के कारण उसे लगभग 55 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।
उरूग्वे की 3 मैचों में तीसरी जीत
इस जीत से उरूग्वे की टीम तीन मैचों में तीन जीत हासिल करते हुए नौ अंक के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही जबकि रूस ने दो जीत और एक हार के साथ दूसरा स्थान हासिल करते हुए नाकआउट में जगह बनाई। प्री क्वार्टर फाइनल में अब उरूग्वे का सामना 30 जून को ग्रुप बी के उप विजेता से होगा जबकि रूस को इसके अगले दिन एक जुलाई को ग्रुप बी के विजेता से भिड़ना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App