FIFA WC 2018: मेक्सिको का बड़ा उलटफेर, 36 साल बाद शुरुआती मुकाबला हारी जर्मनी
पहली बार फूटबाल विश्व कप खेल रहे पीएसवी इंडोवन के स्ट्राइकर हिरविंग लोजानो ने मैक्सिको के लिए विजयी गोल 35वें मिनट में दागा।

मैक्सिको ने फीफा विश्व कप के अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन जर्मनी को 1-0 से हराकर नाकआउट चरण में प्रवेश की उसकी राह मुश्किल कर दी। विश्व कप में 1982 के बाद पहली बार जर्मनी अपना शुरुआती मुकाबला हारी है। मैक्सिको ने विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार ही जर्मनी को हराया है।
पहली बार विश्व कप खेल रहे पीएसवी इंडोवन के स्ट्राइकर हिरविंग लोजानो ने मैक्सिको के लिए विजयी गोल 35वें मिनट में दागा। उन्होंने पेनल्टी एरिया के भीतर जेवियर हर्नांडेज से मिले पास पर यह गोल दागा।
इस गोल के बाद मैक्सिको के गोलकीपर गुइलेरमो ओकोया ने जर्मनी के जवाबी हमले को मुस्तैदी से बचाते हुए स्कोर बराबर नहीं होने दिया। टोनी क्रूस का शाट क्रासबार के टकराकर चला गया।
Match #11 | #GER 0-1 #MEX#GERMEX pic.twitter.com/RJbnKsWu36
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 17, 2018
नहीं चला नूयेर का जादू
टूर्नामेंट से पहले जर्मनी की टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा था। जोकिम ल्यू की टीम में 2014 विश्व कप जीतने वाली टीम के नौ खिलाड़ी हैं। मेसुत ओजिल चोट के बाद वापसी करने में सफल रहे हैं जबकि मैनुअल नूयेर ने लबे समय बाद वापसी की है।
मार्केज ने खेला रिकार्ड पांच विश्व कप
मैक्सिको के 39 बरस के राफेल मार्केज पांच विश्व कप खेलने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। दूसरे हाफ में मार्केज की अगुवाई में मैक्सिको की टीम ने रक्षात्मक खेल दिखाया। जर्मन टीम ने आखिरी मिनटों में कई अच्छे मूव बनाए लेकिन उन्हें गोल में बदल नहीं सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App