Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत में बसना चाहते हैं मशहूर अमेरिकी बॉडी-बिल्डर और अभिनेता, जाने कौन हैं ये

मुम्बई के बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में एशिया के सबसे बड़े फिटनेस मेले का आगाज हो चुका है। 12 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम में फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग जगत की कई नामी गिरामी शख्सियतें शामिल हो रही हैं।

भारत में बसना चाहते हैं मशहूर अमेरिकी बॉडी-बिल्डर और अभिनेता, जाने कौन हैं ये
X

मुंबई आए मशहूर अमेरिकी बॉडी-बिल्डर और अभिनेता काई ग्रीन ने कहा- मैं हिन्दुस्तान को अपना दूसरा घर बनाना चाहता हूं। भारतीय प्रतिभाओं को प्रेरित और प्रशिक्षित करना चाहता हूं ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

बता दें कि मुम्बई के बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में एशिया के सबसे बड़े फिटनेस मेले का आगाज हो चुका है। 12 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम में फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग जगत की कई नामी गिरामी शख्सियतें जैसे मशहूर अमरीकी बॉडीबिल्डर काई ग्रीन, भारत की पहली महिला फिटनेस फिजीक एथलीट मिस वर्ल्ड श्वेता राठौर, ओलंपियन सुशील कुमार आदि शामिल हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें: HBD Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की पत्नी हैं करोड़ों की मालकिन, तस्वीरों में जानें दिलचस्प लव स्टोरी

मिस्टर ओलंपिया और अर्नाल्ड क्लासिक जैसी विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके मशहूर अमेरिकी बॉडीबिल्डर, प्रोफेशनल ट्रेनर, आर्टिस्ट और वीवा फिटनेस के ब्रांड अंबेसडर काई ग्रीन यहाँ अपने भारतीय फैंस से मिलने पहुंचे हैं।

भारत पहुँचने से पहले ग्रीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से ट्वीट कर बताया- मुम्बई में 12 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले आई.एच.एफ.एफ. शेरू क्लासिक में शामिल होने के लिए भारत आ रहा हूँ।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी इस तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होने वाले हैं। सलमान इस कार्यक्रम में बीइंग हयूमन की तर्ज़ पर अपना नया फिटनेस ब्रांड लांच करने जा रहे हैं।

हाल ही में डब्ल्यूएचओ की रिसर्च के अनुसार दुनिया में भारत के अधिकतर लोग तनावग्रस्त रहते हैं, जिसकी वजह से शरीर में कई तरह की बीमारियां होती है और यही तनाव आगे चलकर आत्महत्या करने का कारण भी बनता है। ग्रीन चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिटनेस पर धयान दें और स्वस्थ रहें।

इस सपने को पूरा करने के लिए वे भारत के प्रमुख फिटनेस ब्रांड वीवा फिटनेस के साथ जुड़े हैं ताकि भारतीय लोग भी अपनी सेहत पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।इसके साथ ही ग्रीन ने ये भी कहा कि वे भारत को अपना दूसरा घर बनाना चाहते हैं ताकि वो भारतीय लोगों से और यहां के लोग फिटनेस से जुड़े रहें।

बॉडीबिल्डिंग की दुनिया के सुपरस्टार काई ग्रीन के भारत में करोड़ों प्रशंसक हैं। इसका एक नज़ारा तब देखने को मिला जब आज बांबे एग्जिबिशन सेंटर में हजारों की संख्या में प्रशंसक काई की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। हालांकि काई ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपने चाहने वालों को जमकर फोटोग्राफ और ऑटोग्राफ लेने का मौका दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story