डेब्यू टेस्ट में बैटिंग से पहले बेचैन थे हनुमा विहारी, इस गुरु से लिया `मंत्र`, ठोक दिया अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने 56 रनों की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अपने शानदार अर्धशतकीय पारी का श्रेय पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को दिया।
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू से पहले काफी बेचैनी महसूस कर रहे हनुमा विहारी ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर और इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ से फोन पर बात करके उन्हें राहत मिली और वह इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाकर भारत को संकट से निकाल सके।
इसे भी पढ़ें: BCCI से कोच शास्त्री, विराट कोहली समेत इन भारतीय क्रिकेटर्स को कितना पैसा मिला, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि हनुमा विहारी ने भारत की पहली पारी में 56 रन बनाए और रविंद्र जडेजा (नाबाद 86) के साथ 77 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकालकर 292 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
विहारी ने कहा- मैने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले उनसे बात की। उन्होंने कुछ मिनट मुझसे बात की, जिससे मेरी बेचैनी मिट गई। वह महान क्रिकेटर हैं और बल्लेबाजी में उनकी सलाह से मुझे काफी मदद मिली।
हनुमा ने अपने बेहतर खिलाड़ी बनने का श्रेय भी द्रविड़ को दिया। भारत ए के साथ अपने सफर को वह काफी अहम मानते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App