तीन गोल्ड जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार गुरु की बेटी को ही दे बैठे दिल, सगाई के दिन हुई थी पहली मुलाकात

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेल में भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड की हैट्रिक भी लगाई। इससे पहले उन्होंने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीता था।
सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम भार वर्ग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा को 10-0 से हराकर देश को 14वां गोल्ड मेडल दिलाया। आईये जानते हैं सुशील कुमार के निजी जिंदगी और उनकी दिलचस्प लवस्टोरी के बारे में।
सुशील कुमार की दिलचस्प लवस्टोरी
सुशील कुमार का जन्म 26 मई 1983 को नजफगढ़ के पास बारपोला गांव में हुआ था। उन्होंने 14 साल की उम्र से ही पहलवानी में हाथ आजमाने शुरू कर दिए थे। बता दें कि सुशील ने अपने गुरू पद्म भूषण, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार विजेता महाबली सतपाल की बेटी से ही शादी की है।
इन दोनों की लवस्टोरी में दिलचस्प बात ये थी कि सुशील ने अपनी पत्नी सावी को शादी से पहले देखा तक नहीं था। सुशील ने पहली बार अपने गुरु की बेटी सावी को सगाई के दिन ही देखा था।
दिल्ली में आयोजित 2010 नवंबर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद दोनों की सगाई दिल्ली में हुई थी और सगाई के दिन ही सुशील ने पहली बार सावी को देखा था। फिर इसके बाद साल 2011 फरवरी में दोनों की शादी कर ली। अभी सुशील और सावी के जुड़वा बेटे भी हैं।
सुशील खेल में जितने फुर्तीले हैं वही दूसरी तरफ निजी जिंदगी में काफी शर्मीले स्वभाव के हैं। सुशील ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब सगाई के दौरान उन्होंने सावी को पहली बार देखा था तो वे समझ गए थे कि दोनों की अच्छी जमेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App