Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Italian Super Cup Juventus vs AC Milan: रोनाल्डो के गोल से जुवेंटस ने एसी मिलान को हराकर जीता इतालवी सुपर कप का खिताब

पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के दूसरे हाफ में एकमात्र गोल से बुधवार को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में खेले गए मैच में जुवेंटस (Juventus) ने एसी मिलान (AC Milan) को 1-0 से हराकर आठवें इतालवी सुपर कप (Italian Super Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया।

Italian Super Cup Juventus vs AC Milan: रोनाल्डो के गोल से जुवेंटस ने एसी मिलान को हराकर जीता इतालवी सुपर कप का खिताब
X

Italian Super Cup Juventus vs AC Milan

पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के दूसरे हाफ में एकमात्र गोल से बुधवार को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में खेले गए मैच में जुवेंटस (Juventus) ने एसी मिलान (AC Milan) को 1-0 से हराकर आठवें इतालवी सुपर कप (Italian Super Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया।

रोनाल्डो ने खेल के 61वें मिनट में एकमात्र गोल दागकर जुवेंटस को खिताब दिला दिया। यह सीरी ए सीरीज में रोनाल्डो का सत्र का 16वां गोल था।

जीत के बाद पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि जुवेंटस के साथ मेरा पहला खिताब है, इसलिए मैं खुश हूं। आगे उन्होंने कहा कि अब 28 ट्रॉफी हैं जिसमें पांच चैंपियंस लीग, इंग्लैंड और स्पेन से लीग खिताब और पुर्तगाल के साथ एक यूरोपीय चैम्पियनशिप शामिल है।

इतालवी फ़ुटबॉल लीग के अध्यक्ष गेटानो माइकसीच ने मैच को एक सफलता के रूप में स्वीकार किया, रिपोर्ट के अनुसार स्टेडियम में 62,000 भीड़ के बीच 15,000 महिलाएं थीं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story