Year Ender 2021: वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल
इस साल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की ओर से बड़ा ही अच्छा खेल प्रदर्शन देखने को मिला। तो इसी बीच आयरलैंड (Ireland) के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने साल 2021 वनडे क्रिकेट में कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

खेल। इस साल क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की ओर से बड़ा ही अच्छा खेल प्रदर्शन देखने को मिला। तो इसी बीच आयरलैंड (Ireland) के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने साल 2021 वनडे क्रिकेट (ODI cricket) में कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि, स्टर्लिंग ने इस साल सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़े हैं और इसी के साथ एक साल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि बाकि सभी टीमों के मुकाबले आयरलैंड ने इस साल ज्यादा वनडे मुकाबले भी खेले हैं। यह भी एक कारण है कि इस साल वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं हैं।
ये हैं 2021 के टॉप-5 बल्लेबाज
1. पॉल स्टर्लिंग
इस आयरलैंड के ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग ने इस साल वनडे क्रिकेट में 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। पॉल स्टर्लिंग ने साल 2021 में 14 वनडे मुकाबलों में 54 की औसत के साथ 705 रन बनाए हैं। वे इस साल वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने के साथ रन बनाने के मामले में शीर्ष पर मौजूद हैं।
2. जनमन मालन
दक्षिण अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज जनमन मालन ने साल 2021 में 84 की औसत के साथ 8 वनडे मुकाबलों में 2 शतक के साथ 509 रन बनाए।
3. बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान और दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने इस साल 6 वनडे मुकाबलों में 67 की औसत के साथ 406 रन बनाए हैं जिसमे 2 शतक भी शामिल हैं।
4. फखर जमान
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर ज़मान ने भी साल 2021 में 6 वनडे मुकाबले खेलते हुए 60 की औसत के साथ 2 शतक जड़े हैं।
5. तमीम इकबाल
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल ने इस साल 12 वनडे मुकाबलों में 77 की औसत के साथ 464 रन जड़े है जिसमे 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।