Vijay hazare trophy: कौन हैं विशाल जायसवाल? जिसने विराट कोहली को शतक से रोका, पंत को भी किया आउट

Who Is Vishal Jayswal Who Took Virat Kohli And Rishabh Pant Wicket
X

कौन हैं विशाल जायसवाल, जिसने विराट कोहली को शतक नहीं बनाने दिया। 

Del vs Guj Vijay hazare trophy: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ 77 रन की तेज पारी खेली। उन्हें स्पिनर विशाल जायसवाल ने शतक बनाने से रोका। इतना ही नहीं, इस गेंदबाज ने ऋषभ पंत को भी आउट किया। विशाल ने 4 विकेट झटके।

Del vs Guj Vijay hazare trophy: दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे विराट कोहली ने दूसरे मुकाबले में भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 77 रन की तेज पारी खेली। कोहली से उम्मीद तो शतक की थी लेकिन वो 61 गेंद में 77 रन की तूफानी खेल आउट हो गए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.23 रहा।

अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। क्रीज पर कोहली पूरी तरह सेट नजर आ रहे थे और ऐसा लग रहा था कि एक और शतक उनके बल्ले से निकल सकता लेकिन गुजरात के स्पिनर विशाल जायसवाल ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया।

विशाल ने विराट को शतक बनाने से रोका

गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने 22वें ओवर में विराट कोहली को विकेटकीपर उर्विल पटेल के हाथों कैच कराकर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई। मौजूदा फॉर्म और रिकॉर्ड को देखते हुए कोहली का विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

जायसवाल यहीं नहीं रुके। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत जब मैच को अपने नियंत्रण में ले चुके थे और अर्धशतक लगाकर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, तभी 44वें ओवर में विशाल ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। पंत 70 रन बनाकर आउट हुए, जिससे दिल्ली की पारी को बड़ा झटका लगा।

पंत का भी विकेट हासिल किया

विशाल ने इससे पहले ओपनर अर्पित राणा (10) और नितीश राणा (12) को भी आउट किया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सर्विसेज के खिलाफ भी एक विकेट लिया था, जिसमें गुजरात ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

कौन हैं विशाल जायसवाल?

27 साल के विशाल जायसवाल घरेलू क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। अब तक वह 16 टी20, 12 लिस्ट-ए और 11 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके।

अक्टूबर 2022 में उन्होंने अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था, जहां वह नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए बिना खाता खोले आउट हो गए थे और गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। इसके बाद से उन्होंने लगातार अपनी पहचान बनाई है। विशाल अबतक करियर में 64 विकेट ले चुके हैं, जिनमें से 40 विकेट फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आए हैं। बल्लेबाजी में भी उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में भी वह फिफ्टी लगा चुके हैं।

इस मुकाबले में भले ही विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन विशाल जायसवाल की धारदार गेंदबाजी गुजरात के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story