World Cup 2022: अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यश धुल को मिली कप्तानी

World Cup 2022: अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यश धुल को मिली कप्तानी
X
बीसीसीआई (BCCI) की जूनियर चयन समिति ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस अंडर-19 टीम में 17 खिलाड़ियों को खेलने के लिए जगह दी गई है।

खेल। बीसीसीआई (BCCI) की जूनियर चयन समिति ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस अंडर-19 टीम में 17 खिलाड़ियों को खेलने के लिए जगह दी गई है, जो अगले साल वेस्टइंडीज (West Indies) में होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। दिल्ली के रहने वाले यश धुल (Yash Dhull) को इस अंडर-19 भारतीय टीम (Under-19 Indian team) का कप्तान बनाया गया है, जबकि रशीद (SK Rashid) को उप कप्तानी सौंपी गई है। खास बात यह है कि टीम में 2 विकेटकीपर को जगह मिली है जिसमे शामिल हैं दिनेश बाना और आराध्या यादव।

इतिहास की सबसे सफल टीम है इंडिया

भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल और शानदार टीम है। साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप के खिताब पर भी अपना कब्जा जमाया था। बता दें कि, भारत साल 2016 और 2020 में न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा था।

भारतीय टीम अंडर-19 टीम

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंग क्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना(विकेटकीपर), आराध्य यादव(विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।

रिजर्व खिलाड़ी

ऋशित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story