शमी के चयन पर गिल का बयान: चयनकर्ताओं को दिया जिम्मा, बोले- मौजूदा गेंदबाजों के फॉर्म की अनदेखी नहीं कर सकते

Gills big statement on Shamis selection: Puts the ball in the selectors court.
X

शमी के चयन पर गिल का बड़ा बयान: चयनकर्ताओं के पाले में डाली गेंद। 

शुभमन गिल ने शमी के चयन विवाद पर कहा कि चयनकर्ता ही फैसला बता सकते हैं। मौजूदा तेज गेंदबाजों की बेहतरीन फॉर्म को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद शमी के टीम में न चुने जाने पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। गिल ने साफ कहा कि शमी जैसे दिग्गज गेंदबाज किसी भी टीम के लिए संपत्ति होते हैं, लेकिन मौजूदा समय में जो तेज गेंदबाज मैदान पर उतर रहे हैं, उनका प्रदर्शन इतना शानदार है कि उसे भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। गिल के बयान के बाद चयनकर्ता अजीत अगरकर और शमी के बीच चल रहा विवाद फिर सुर्खियों में आ गया है।

गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शमी की काबिलियत किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट को कई बार मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय चयनकर्ता ही लेते हैं, इसलिए शमी के बाहर रहने पर सही जवाब वही दे सकते हैं। उन्होंने यह भी माना कि मैदान पर शमी को न देख पाना फैंस और खिलाड़ियों दोनों के लिए मुश्किल होता है।

35 वर्षीय मोहम्मद शमी ने आखिरी बार मार्च 2024 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था, जबकि उनका पिछला टेस्ट मैच 2023 में हुआ था। फिटनेस को लेकर उठते सवालों के बीच शमी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी की और केवल पांच पारियों में 15 विकेट चटकाए, जिसमें एक पारी में पांच विकेट भी शामिल रहे। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर रखा, जिससे विवाद गहराता जा रहा है।

भारतीय टीम ने शमी की जगह कई युवा गेंदबाजों को आजमाया है। आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज जैसे युवाओं ने हाल के मैचों में मौका पाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में आकाश दीप शामिल हैं, जबकि राणा और कृष्णा ‘ए’ टीम के साथ राजकोट में खेल रहे हैं। गिल का कहना है कि इन युवा गेंदबाजों ने टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया है और टेस्ट क्रिकेट के लिए उनका प्रदर्शन उम्मीद जगाने वाला है।

गिल ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की भी तारीफ की, जिन्होंने हाल के वर्षों में भारतीय टेस्ट टीम की गेंदबाजी की रीढ़ बनकर दिखाया है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का बाहर बैठना आसान नहीं है, लेकिन टीम भविष्य की सोच के साथ आगे बढ़ रही है।

शमी का 36 साल का क्रिकेट सफर अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। रणजी में दमदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं का भरोसा युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा झुकता दिख रहा है। गिल के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट वर्तमान फॉर्म को प्राथमिकता दे रहा है और आने वाली पीढ़ी को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story