RCB-W vs UP-W: आरसीबी की नजर दूसरी जीत पर, क्या यूपी वॉरियर्स शुरुआती मैच की गलती से लेगी सबक?

RCB-W vs UP-W Preview: विमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को बेंगलुरु की टक्कर यूपी वॉरियर्स से है।
RCB-W vs UP-W Preview: विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले में अलग-अलग नतीजों के बावजूद लगभग एक जैसी कहानी के साथ मैदान पर उतरी थीं। नई ओपनिंग जोड़ी,बीच में विकेटों का पतन और अंत में एक बल्लेबाज का टीम को मुकाबले में बनाए रखना- दोनों टीमों का खेल काफी हद तक समान रहा।
बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत की लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। ग्रेस हैरिस की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद बेंगलुरु ने महज 25 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए और मैच पर से पकड़ ढीली पड़ गई। हालांकि टीम मैनेजमेंट की यह सोच सही रही कि पावर-हिटिंग पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप में फैलाई जाए। ऋचा घोष को नंबर 4 और नादिन डी क्लार्क को नंबर 6 पर भेजा गया। आखिरकार डी क्लार्क की संयमित और अहम पारी ने RCB को जीत की दहलीज पार कराई।
यूपी को लिचफील्ड से बड़ी उम्मीदें
दूसरी ओर,यूपी वॉरियर्स की नई कप्तान मेग लैनिंग का सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन नंबर 3 पर उतरी फोएबे लिचफील्ड ने अपनी रचनात्मक बल्लेबाजी से टीम को संभाला। शुरुआती संकेत यही हैं कि हरलीन देओल और दीप्ति शर्मा को मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि श्वेता सहरावत और डिएंड्रा डॉटिन को थोड़ी देर से उतारा जा सके।
दोनों टीमों के संतुलन में डी हेमलता और किरण नवगिरे की भूमिका काफी अहम हो जाती। एलिस पेरी के पूरे सीजन से बाहर होने के कारण हेमलता को नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन वह स्टंप और पैड पर आती गेंदों को अच्छे से भुना नहीं पाईं। वहीं किरण नवगिरे की पारी छोटी रही लेकिन घरेलू सीजन में उनकी लगातार और आक्रामक बल्लेबाजी यूपी वॉरियर्स के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई है।
टीम कॉम्बिनेशन पर रहेगी नजर
RCB ने पहले मैच में एक बल्लेबाज कम खिलाया, राधा यादव ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी की और प्रेमा रावत की लेग स्पिन का इस्तेमाल नहीं हो पाया। जीत के बाद टीम में बदलाव की संभावना कम है। यूपी वॉरियर्स भले ही मिडिल ऑर्डर में विकेट गंवा बैठे हों लेकिन उन्होंने लक्ष्य का पीछा आखिरी तक खींचा, जिससे वही प्लेइंग इलेवन बरकरार रह सकती है।
किन खिलाड़ियों के बीच हो सकती टक्कर?
RCB के पास बाएं हाथ की स्पिन में राधा यादव और लिंडसे स्मिथ जैसे विकल्प हैं,जो पावरप्ले में मेग लैनिंग को चुनौती दे सकते हैं। वहीं लॉरेन बेल अपनी स्विंग गेंदबाजी से फिर से प्रभाव डाल सकती। यूपी वॉरियर्स के लिए श्वेता सहरावत पर भी नजर रहेगी,जो मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग, दोनों में खुद को साबित करना चाहेंगी।
नवी मुंबई की पिच पर अब तक बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों, दोनों को मदद मिली है। ऐसे में सोमवार की रात यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए दिशा तय करने वाला साबित हो सकता।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Royal Challengers Bengaluru (probable): 1 ग्रेस हैरिस, 2 स्मृति मंधाना (कप्तान), 3 डी हेमलता, 4 ऋचा घोष (विकेट कीपर), 5 राधा यादव, 6 नादिन डी क्लार्क, 7 अरुंधति रेड्डी, 8 श्रेयंका पाटिल, 9 प्रेमा रावत, 10 लिंसे स्मिथ, 11 लॉरेन बेल।
UP Warriorz (probable): 1 किरण नवगिरे, 2 मेग लैनिंग (कप्तान), 3 फोबे लिचफील्ड, 4 हरलीन देओल, 5 श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), 6 डिएंड्रा डॉटिन, 7 दीप्ति शर्मा, 8 सोफी एक्लेस्टोन, 9 आशा सोभना, 10 शिखा पांडे, 11 क्रांति गौड़।
