Rohit-Virat: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे से संन्यास नहीं लेंगे विराट-रोहित, नया प्लान आ गया सामने

rohit virat odi future
X

rohit virat odi future: विराट-रोहित के वनडे भविष्य को लेकर बड़ा अपडेट आया।

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस साल के आखिर में विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं। चयनकर्ताओं ने सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा है। अपने वनडे करियर को लंबा खींचने के लिए ये दोनों ऐसा कर सकते।

virat-rohit odi future: टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही घरेलू क्रिकेट में नजर आ सकते हैं। दोनों दिग्गजों से उम्मीद की जा रही है कि वे जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम तीन मुकाबले खेलेंगे।

रोहित और कोहली अक्टूबर 19 से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। लेकिन इसके बाद चयनकर्ताओं का फोकस है कि दोनों अनुभवी खिलाड़ी घरेलू वनडे टूर्नामेंट खेलें ताकि वे 2027 विश्व कप की राह पर फिट और फॉर्म में बने रहें।

सेलेक्टर्स का रोहित-विराट को साफ संदेश

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही साफ कर चुके हैं कि जो भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं और फिट हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा। एक बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे 6 दिसंबर को है और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे 11 जनवरी को। यानी बीच में पांच हफ्ते का ब्रेक है। विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू हो रही है और मुंबई के 6मुकाबले 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक होंगे। उम्मीद है कि रोहित और विराट दोनों कम से कम तीन मैच खेलेंगे।'

रोहित मुंबई से और विराट दिल्ली से उतर सकते

सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा मुंबई टीम से जबकि विराट कोहली दिल्ली टीम से खेलेंगे। इन मैचों से न सिर्फ दोनों को मैच प्रैक्टिस मिलेगी बल्कि चयनकर्ताओं को भी उनकी फॉर्म का अंदाजा होगा।

अश्विन ने भी कही थी यही बात

पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि अगर रोहित और विराट को 2027 विश्व कप तक खेलना है, तो उन्हें कुछ घरेलू वनडे मैच जरूर खेलने चाहिए। अश्विन ने कहा था, 'अगर आप चाहते हैं कि वे टीम का हिस्सा बने रहें, तो उन्हें 50 ओवर के कुछ मैच खेलने ही होंगे। चाहे वो इंडिया ‘ए’ सीरीज हो या विजय हजारे ट्रॉफी। तभी पता चलेगा कि उनकी लय कैसी है।'

भारतीय टीम का अक्टूबर-नवंबर में व्यस्त है शेड्यूल

भारत नवंबर 30 से दिसंबर 6 तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे खेलेगा। इसके बाद 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होगी और जनवरी 11 से 18 तक भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। रोहित और विराट दोनों ही अब अपने करियर के अंतिम चरण में हैं, ऐसे में यह उनके लिए 2027 वर्ल्ड कप से पहले खुद को साबित करने का एक अहम मौका होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story