Video : RCB के खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन में खेला क्रिकेट, विराट टीम के साथ जल्द होंगे शामिल
RCB Team 2020 : आरसीबी के खिलाड़ी इस समय क्वारंटाइन पीरियड पर हैं, और टीम एक रेजॉर्ट में रुकी हुई है। टीम के खिलाड़ी यहीं पर क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं, और आपस में क्रिकेट खेलकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।

आईपीएल 2020 का आधिकारिक एलान होने के साथ ही सभी फ्रेंचाइजी तैयार हो गई है, आईपीएल 2020 में खेलने वाली सभी टीमों के प्लेयर अब कैंप में पहुंचना शुरू कर चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाड़ी भी कैंप में क्वारंटाइन पीरियड पर हैं, हालांकि कप्तान विराट कोहली अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं लेकिन इसी हफ्ते तक विराट कोहली कैंप में शामिल हो जाएंगे।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम में शामिल गेंदबाज युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, उमेश यादव आदि क्रिकेटर इस समय जरुरी क्वारंटाइन पीरियड पर हैं, इसके बाद टीम यूएई के लिए रवाना होगी।
क्वारंटाइन में आरसीबी के खिलाड़ी खेल रहे हैं क्रिकेट
आरसीबी के खिलाड़ी इस समय क्वारंटाइन पीरियड पर हैं, और टीम एक रेजॉर्ट में रुकी हुई है। टीम के खिलाड़ी यहीं पर क्रिकेट का अभ्यास कर रहे हैं, और आपस में क्रिकेट खेलकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। ये वीडियो आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर पर शेयर किया गया। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अगले हफ्ते यूएई के लिए रवाना होगी।
No ground. No problem.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 18, 2020
Practice sessions: Quarantine Edition.
Preparations for the IPL have begun in full swing! 😉 #PlayBold #BoldDiaries #IPL2020 pic.twitter.com/lSR2v1bRWU
ड्रीम 11 बना आईपीएल 2020 का स्पॉनसर टाइटल
आज बीसीसीआई ने घोषणा करते हुए बताया कि आईपीएल 2020 के टाइटल स्पोंसर्स के राइट ड्रीम 11 कंपनी को मिल गए हैं। ड्रीम 11 कंपनी ने 222 करोड़ में बोली लगाकर आईपीएल के स्पोंसर्स राइट जीते हैं। इससे पहले वीवो ने आईपीएल 2020 के स्पांसर से हटने का फैसला लिया था।