RCB विक्ट्री परेड में बड़ा हादसा: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, 11 की मौत, 33 घायल; पुलिस-प्रशासन पर उठे सवाल

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, 11 की मौत, 33 घायल; पुलिस-प्रशासन पर उठे सवाल
X
आरसीबी की ऐतिहासिक आईपीएल 2025 जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ से 11 लोगों की मौत हो गई और 33 से अधिक घायल हो गए। पुलिस व प्रशासन पर उठे सवाल। जानिए पूरी घटना।

आईपीएल 2025 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत का जश्न बुधवार (4 जून ) को दुखद हादसे में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 से अधिक घायल हो गए।

यह घटना उस समय घटी जब हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम के गेटों से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

क्या हुआ हादसे के समय?
पुलिस के मुताबिक, भगदड़ के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत पास के बॉरिंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी का इलाज जारी है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि, बाद में मौत की आंकड़ा बढ़कर 7 हो गई।

ट्रैफिक जाम और प्रशासनिक लापरवाही
स्टेडियम और आसपास की सड़कों पर बेकाबू भीड़ के चलते एम्बुलेंस को भी अस्पताल पहुंचने में देरी हुई। इसके कारण समय पर इलाज न मिल पाने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

सरकार की ओर से क्या कदम उठाए गए?
सरकार ने सुरक्षा कारणों से पहले ही विधान सौधा से स्टेडियम तक होने वाली विजय परेड रद्द कर दी थी। बावजूद इसके, विधान सौधा परिसर में भी हजारों लोग पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

डिप्टी सीएम ने जताया दुख
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुए हादसे को "बेहद दुखद और चौंकाने वाला" बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग आईपीएल जीत का जश्न देखने आए थे, वे इस त्रासदी का शिकार हो गए। डिप्टी सीएम ने मृतकों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि "गर्व जरूरी है, लेकिन जीवन से बड़ा कुछ नहीं।" उन्होंने सभी नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की।

हादसे को टाला जा सकता था- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने इस भगदड़ के लिए कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए हैं। भाजपा नेता अमित मालविय ने कहा, ''कर्नाटक सरकार द्वारा बेंगलुरु में आरसीबी के आईपीएल अभियान के जश्न के लिए आयोजित कार्यक्रम में खराब नियोजन और भीड़ प्रबंधन की कमी के कारण एक दुखद भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई और 16 लोग घायल हुए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। यह हृदयविदारक घटना टाली जा सकती थी। राज्य सरकार की प्रशासनिक लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में नाकामी के कारण यह अपूरणीय क्षति हुई। इस मामले में जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए, क्योंकि यह नुकसान लापरवाही का परिणाम है, न कि संयोग।''

विराट कोहली का भव्य स्वागत
इससे पहले, जब टीम एचएएल एयरपोर्ट पहुंची तो डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने विराट कोहली को आरसीबी और कन्नड़ झंडा भेंट किया और फोटोज भी खिंचवाईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story