RCB विक्ट्री परेड में बड़ा हादसा: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़, 11 की मौत, 33 घायल; पुलिस-प्रशासन पर उठे सवाल

आईपीएल 2025 की चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत का जश्न बुधवार (4 जून ) को दुखद हादसे में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 से अधिक घायल हो गए।
यह घटना उस समय घटी जब हजारों की संख्या में प्रशंसक स्टेडियम के गेटों से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
क्या हुआ हादसे के समय?
पुलिस के मुताबिक, भगदड़ के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत पास के बॉरिंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी का इलाज जारी है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि, बाद में मौत की आंकड़ा बढ़कर 7 हो गई।
🚨 7 RCB fans dead in stampede during victory celebration at Bengaluru’s Chinnaswamy Stadium .#stampede #chinnaswamystadium pic.twitter.com/TtbSvFGQQ7
— Tata IPL 2025 Commentary (@IPL2025Auction) June 4, 2025
ट्रैफिक जाम और प्रशासनिक लापरवाही
स्टेडियम और आसपास की सड़कों पर बेकाबू भीड़ के चलते एम्बुलेंस को भी अस्पताल पहुंचने में देरी हुई। इसके कारण समय पर इलाज न मिल पाने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
🚨 Dear #RCB Fans,
— Prabhakar Singh Parihar प्रभाकर सिँह परिहार (@IPrabhakarSP) June 4, 2025
Please go home. Situation outside #chinnaswamystadium is out of control.
💔 7 dead, 25+ injured in a stampede during RCB’s celebration.
Ambulances can't get through.
Watch the parade safely on TV. Your life matters more. https://t.co/RpOeelstp6 pic.twitter.com/1NOqFDceGv
सरकार की ओर से क्या कदम उठाए गए?
सरकार ने सुरक्षा कारणों से पहले ही विधान सौधा से स्टेडियम तक होने वाली विजय परेड रद्द कर दी थी। बावजूद इसके, विधान सौधा परिसर में भी हजारों लोग पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
#WATCH | Karnataka police use mild force to manage the crowd outside M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru
— ANI (@ANI) June 4, 2025
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have arrived here to catch a glimpse of their champion team. pic.twitter.com/rnBSTx8vEN
डिप्टी सीएम ने जताया दुख
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुए हादसे को "बेहद दुखद और चौंकाने वाला" बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग आईपीएल जीत का जश्न देखने आए थे, वे इस त्रासदी का शिकार हो गए। डिप्टी सीएम ने मृतकों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि "गर्व जरूरी है, लेकिन जीवन से बड़ा कुछ नहीं।" उन्होंने सभी नागरिकों से सुरक्षित रहने की अपील की।
ಆರ್ಸಿಬಿಯ ಐಪಿಎಲ್ ಗೆಲುವಿನ ಸಂಭ್ರಮಾಚರಣೆಗೆ ಸಾಕ್ಷಿಯಾಗಬೇಕಿದ್ದ ಜನರು
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) June 4, 2025
ದುರಂತಕ್ಕೆ ಒಳಗಾಗಿ, ಮೃತಪಟ್ಟಿರುವುದು ತೀವ್ರ ನೋವು ಮತ್ತು ಆಘಾತ ತಂದಿದೆ. ಮೃತರಿಗೆ ನನ್ನ ಸಂತಾಪಗಳು. ಅವರ ಕುಟುಂಬಕ್ಕೆ ನನ್ನ ಸಾಂತ್ವನಗಳು.
ಅಭಿಮಾನ ಇರಲಿ, ಆದರೆ ಜೀವಕ್ಕಿಂತ ದೊಡ್ಡದಲ್ಲ. ದಯವಿಟ್ಟು ಎಲ್ಲರೂ ಸುರಕ್ಷಿತವಾಗಿರಿ ಎಂದು ಮನವಿ ಮಾಡಿಕೊಳ್ಳುತ್ತೇನೆ.
हादसे को टाला जा सकता था- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने इस भगदड़ के लिए कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए हैं। भाजपा नेता अमित मालविय ने कहा, ''कर्नाटक सरकार द्वारा बेंगलुरु में आरसीबी के आईपीएल अभियान के जश्न के लिए आयोजित कार्यक्रम में खराब नियोजन और भीड़ प्रबंधन की कमी के कारण एक दुखद भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 लोगों की जान चली गई और 16 लोग घायल हुए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। यह हृदयविदारक घटना टाली जा सकती थी। राज्य सरकार की प्रशासनिक लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में नाकामी के कारण यह अपूरणीय क्षति हुई। इस मामले में जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए, क्योंकि यह नुकसान लापरवाही का परिणाम है, न कि संयोग।''
Tragic stampede in Bengaluru. A celebration has turned into a nightmare.
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 4, 2025
At an event organised by the Karnataka State Government to celebrate RCB’s IPL campaign, a stampede broke out due to poor planning and crowd mismanagement.
➡️ 7 people have lost their lives
➡️ 16 injured,…
विराट कोहली का भव्य स्वागत
इससे पहले, जब टीम एचएएल एयरपोर्ट पहुंची तो डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने विराट कोहली को आरसीबी और कन्नड़ झंडा भेंट किया और फोटोज भी खिंचवाईं।