आईपीएल : नीलामी के लिए 332 खिलाड़ी शार्टलिस्ट, उथप्पा की बेस प्राइस सबसे ज्यादा
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस दौरान भारत समेत दुनिया के तमाम खिलाड़ियों पर टीमों की नजर बनी है।

आईपीएल 2020 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भारत की इस घरेलू टी-20 लीग के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। कोलकाता में होने वाली इस नीलामी के लिए खिलाड़ियों की संख्या को घटाकर 332 कर दिया गया है। बुधवार को आईपीएल प्रबंधन ने 639 खिलाड़ियों को प्रक्रिया से बाहर कर दिया और 971 रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में से 332 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया।
इस बारे में प्रबंधन ने सभी आठ फ्रैंचाइजियों को शॉर्टलिस्ट किए गए नामों की सूची दे दी है। एक फ्रैंचाइज़ी के मुखिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल लिस्ट में 19 कैप्ड खिलाड़ी (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके) के साथ 24 नए खिलाड़ी भी शामिल है। नए खिलाड़ियों में केसरिक विलियम्स, मुशफिकुर रहीम और एडम जंपा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
उथप्पा सबसे महंगे भारतीय
भारतीय खिलाड़ियों में रोबिन उथप्पा का बेस प्राइस सबसे अधिक डेढ़ करोड़ रुपए है वहीं पिछले दो सीजन में सबसे अधिक नीलामी रकम हासिल करने वाले जयदेव उनाद्कट ने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रखा है। इस बार की नीलामी काफी छोटे स्तर पर होगी जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 73 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है।
मोटी रकम पा सकते हैं मैक्सवेल
जानकारों की मानें तो मानसिक अस्वस्थता की वजह से क्रिकेट से दूरी बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं, मोटी रकम पा सकते हैं और उन्हें लेकर टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। मैक्सवेल के अलावा इंग्लैंड के इयान मॉर्गन और तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर भी बड़ी बोली लग सकती है।
नाईटराइडर्स से रिलीज़ हो चुके क्रिस लीन और जेसन रॉय-आरोन फिंच जैसे दमदार खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश हो सकती है। बड़े नामों के अलावा 19 तारीख को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली नीलामी प्रक्रिया में अनकैप्ड खिलाड़ी जैसे यशस्वी जायसवाल और प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ियों पर भी टीमों की नजर रहेगी।
नीलामी में पहले बल्लेबाजों पर बोली लगेगी
नीलामी में पहले बल्लेबाजों की बोली लगेगी। फिर ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और आखिर में स्पिनर आएंगे। इसके बाद पहले कैप्ड और फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी होगी। कुल मिलाकर 73 खिलाड़ियों की जगह खाली हैं। इनमें 29 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App