Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने 11 दिन में एशेज जीती, कप्तान कमिंस का जोखिम आया काम, बोले- बस अब नहीं..

pat cummins australia vs england 3rd test
X

पैट कमिंस एशेज के चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। 

Pat cummins statement: एशेज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर रह सकते। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 11 दिन में सीरीज अपने नाम की। अपनी चोट की परवाह किए बगैर कमिंस एडिले़ड में खेले और टीम को जीत दिलाई।

Pat cummins statement: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एडिलेड में एशेज 2025-26 सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद संकेत दिए हैं कि वह मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में बाहर बैठ सकते हैं। कमिंस ने माना कि उनकी वापसी के बावजूद लगातार 2 टेस्ट खेलना पहले से ही मुश्किल माना जा रहा था और अब, जब सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम हो चुकी, तो जोखिम लेने की जरूरत नहीं।

कमिंस ने एडिलेड टेस्ट में 6 विकेट झटके और यह उनका साढ़े पांच महीने बाद पहला मैच था। वह लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे थे। मैच के बाद उन्होंने कहा, "मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन बाकी सीरीज को लेकर अभी इंतजार करना होगा। एशेज दांव पर थी, इसलिए हमने आक्रामक तैयारी की और जोखिम लिया। अब जब सीरीज जीत ली है, तो दोबारा हालात का आकलन करेंगे।"

बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद ही खेलूं: कमिंस

उन्होंने आगे साफ किया कि मेलबर्न टेस्ट में खेलना तय नहीं है। कमिंस ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलूंगा। सिडनी को लेकर भी टीम के साथ बैठकर बात करेंगे। जब तक सीरीज जिंदा थी, तब तक जोखिम लेना सही था, अब बातचीत जरूरी है।"

11 दिन में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज जीती

एडिलेड टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड ने जेमी स्मिथ और विल जैक्स की बदौलत थोड़ी उम्मीद जरूर जगाई लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास काफी रन थे। मैच के दौरान नाथन लायन का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका था और उनका आगे खेलना मुश्किल माना जा रहा। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा।

मिचेल स्टार्क ने आखिरी दिन तीन अहम विकेट हासिल किए, जिसमें विल जैक्स का विकेट सबसे खास रहा। मार्नस लाबुशेन ने पहली स्लिप में शानदार कैच पकड़कर इंग्लैंड की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया। इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने मैच को समेट दिया।

'लायन के चोटिल होने पर बाकी गेंदबाजों ने दम दिखाया'

प्रेजेंटेशन के दौरान कमिंस ने कहा, "यह जीत बेहद खास है। इस सीरीज के बारे में हम लंबे समय से सोच रहे थे। आज आसान नहीं था, लेकिन टीम ने काम पूरा किया। ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार है।"

नाथन लायन की चोट और खुद के शुरुआती मैच मिस करने पर भी कमिंस ने टीम के जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुछ न कुछ हमेशा होता रहता है। मैं शुरू के मैच नहीं खेल पाया, स्टीव स्मिथ ने जिम्मेदारी संभाली। आज लायन चोटिल हो गए, लेकिन टीम ने कहा कि ठीक है, आगे क्या करना है। यही वजह है कि हम पिछले कुछ सालों से सफल रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story