IPL Mega Auction: रॉबिन उथप्पा और आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, इन 5 खिलाड़ियों पर जमकर बरसेगा धन

IPL 2025 Mega Auction
X
IPL 2025 Mega Auction
IPL Mega Auction: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों में खरीदने का दावा किया है। 

IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन की तारीख नजदीक आ गई है। 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने एनालिसिस में ऋषभ पंत समेत कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर अपना दांव लगाया है।

आईपीएल नीलामी में विकेटकीपर बैटर्स का रोल अहम
आकाश चोपड़ा ने नीलामी में विकेटकीपर-बल्लेबाजों की अहम भूमिका बताई। उन्होंने कहा कि इस बार के मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों की मांग सबसे ज्यादा होगी। आकाश चोपड़ा का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन, फिल साल्ट और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को काफी अच्छी कीमत मिल सकती है। वहीं, रॉबिन उथप्पा ने अपने टॉप-5 बॉयर्स में ऋषभ पंत, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को शामिल किया है।

इसे भी पढ़ें: ICC के आगे झुकेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड? पर्दे के पीछे मनाने में जुटी क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था

उथप्पा की भविष्यवाणी, इन 5 बल्लेबाजों पर बरसेगा सबसे ज्यादा धन
रॉबिन उथप्पा ने टॉप-5 बैटर्स में श्रेयस अय्यर, डेविड वार्नर, फाफ डु प्लेसिस, नेहल वढेरा और आशुतोष शर्मा को शामिल किया है। यानी उनके मुताबिक बल्लेबाजों की लिस्ट में इन 5 बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा पैसों में खरीदा जाएगा। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर के लिए मजबूत बोली लगाएगा, जिन्हें 15-20 करोड़ में जाना चाहिए। फाफ डु प्लेसिस को 10 करोड़ से अधिक मिलेंगे। नेहल वढेरा और आशुतोष शर्मा जैसे युवा भारतीय प्रतिभाएं एक टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं। मुझे उम्मीद है कि इनमें से सभी की कीमत 8 करोड़ से ऊपर होगी। आकाश चोपड़ा ने कहा- रिकी पोंटिंग अब पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए हैं। मुझे लगता है कि वे जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अपने साथ रखना चाहेंगे।

इतने में बिकेंगे ऋषभ पंत?
रॉबिन उथप्पा के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाजों में ऋषभ पंत सबसे ज्यादा राशि में बिकेंगे। उन्हें 25-28 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। उथप्पा ने संभावना जताई है कि पंत सबसे ज्यादा भुगतान वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी फ्रेंचाइजी उन्हें अपना बनाती है। पंत की कप्तानी और विकेटकीपिंग स्किल्स को देखते हुए उन्हें खरीदने की दौड़ में पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रहेगी।

वहीं, आकाश चोपड़ा ने भी पंत को लेकर कहा कि ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। अगर पंजाब किंग्स के पंत के साथ अच्छे संबंध हैं, तो वे उनके लिए पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, आरसीबी भी एक मजबूत दावेदार है। हालांकि अन्य टीमें भी संभवतः उनके लिए बोली लगाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story