Sam Konstas: 'बुमराह को फिर मारूंगा, विराट कोहली तो...' टेस्ट डेब्यू पर इतिहास बदलने वाले सैम कोंस्टास का दो टूक जवाब

sam konstas fifty
X
sam konstas fifty
Sam Konstas: नाथन मैकस्वीनी के स्थान पर मेलबर्न टेस्ट में खेलने वाले सैम कोंस्टास का ये डेब्यू टेस्ट था और वो 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए। आउट होने के बाद जब कोंस्टास से विराट कोहली से विवाद और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया।

Sam Konstas: उम्र 19 साल...कुल जमा 11 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव....स्टेडियम में 90 हजार की भीड़ और सामने टेस्ट का नंबर-1 गेंदबाज, ये डेब्यू करने वाले किसी भी खिलाड़ी के पैर उखाड़ने के लिए काफी होता है। लेकिन, सैम कोंस्टास तो शायद अलग ही मिट्टी के बने हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू के लिए उतरे और छा गए और ऐसा छाए कि क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। कोंस्टास की शुरुआत भले ही अटपटे ढंग से हुई लेकिन उन्होंने अपनी डेब्यू पारी का अंत धमाकेदार अंदाज में ही किया।

कोंस्टास 65 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक ठोकने वाले दूसरे बैटर बन गए। कोंस्टास ने महज 19 साल 85 दिन की उम्र में फिफ्टी ठोक दी।

कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की
कोंस्टास, जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में बहुत कम उम्र में ही नाम बना लिया है, ने बुमराह के दूसरे ओवर में ही दुस्साहस दिखाया और रिवर्स स्कूप मारने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए। लेकिन बुमराह के चौथे ओवर में उन्होंने ये शॉट खेल ही लिया। इस ओवर में कोंस्टास ने 1 छक्का और 2 चौके मारे और ये बता दिया कि वो यहां लंबा टिकने आए हैं।

विराट कोहली सिडनी टेस्ट के लिए होंगे बैन? सैम कोंस्टास को इस तरह मारने पर विवाद, क्या है ICC का नियम

कोहली से हुए विवाद पर बोले कोंस्टास
आउट होने के बाद सैम कोंस्टास से जब विराट कोहली से विवाद और जसप्रीत बुमराह का सामना करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिए। कोंस्टास ने अपने डेब्यू पर कहा, 'सपना सच हुआ। लोगों की भीड़ देखिए। पूरा स्टेडियम भरा हुआ है। पैट कमिंस समेत सारी टीम ने पूरा सपोर्ट किया। एकदम घर जैसा लगा।'

बुमराह के खिलाफ आगे भी ऐसा ही खेलूंगा: कोंस्टास
कोंस्टास ने अपनी डेब्यू पारी के दौरान टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ रैंप शॉट के जरिए छक्का भी मारा। इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, 'पहले से कोई योजना नहीं थी। बस अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने के बारे में सोचा था। बुमराह यकीकन विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। उन पर प्रेशर डालने, उनकी टैक्टिक्स में बदलाव लाने का प्लान था।'


Ind vs Aus 4th Test Live Score: 246 पर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका, हेड के बाद मार्श भी आउट, बुमराह को तीसरा विकेट

बुमराह के खिलाफ़ अपनी बैटिंग को मजेदार बताते हुए कोंस्टास ने कहा कि मैं आगे भी उन्हें निशाने पर लेता रहूंगा। उम्मीद है कि वह फिर से वापस आएंगे। फिर देखते हैं क्या होगा। दुनिया के अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली के साथ टकराव के बारे में कोंस्टास ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम दोनों की भावनाएं चरम पर थीं, मुझे इसका अहसास ही नहीं हुआ, मैं अपने दस्ताने पहन रहा था और इतना उत्साहित था, क्रिकेट में ऐसा होता है। कोहली के साथ टकराव से कोंस्टास विचलित नहीं हुए थे और उन्होंने बुमराह के अगले ओवर में एक और छक्के समेत 18 रन ठोके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story