नवीन-उल-हक ने विराट से सोशल मीडिया पर लिया पंगा, कहा- आप इसके हकदार

Virat Kohli vs Naveen-Ul-Haq: आईपीएल 2023 में सोमवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स मुकाबले में काफी गरमागरमी देखने को मिली। विराट कोहली की पहले अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक के साथ और इसके बाद गौतम गंभीर के साथ जबरदस्त कहासुनी हुई। अब लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुए विवाद के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी में एक पोस्ट किया है। स्टोरी को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका इशारा विराट कोहली की तरफ है।
एलएसजी के मीडियम पेसर नवीन ने अपनी स्टोरी में लिखा, आपको वह मिलता है जिसके आप हकदार हैं, ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है। बीते रात के मैच में हुए विवाद के बाद उनकी यह पहली प्रतिक्रिया है। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली का जिक्र नहीं किया है, लेकिन क्रिकेट प्रेमी समझ चुके हैं कि उनका इशारा किसी तरफ है। इस बीच, बीते मैच में कोहली के साथ विवाद के बाद नवीन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
#gautamgambhir #naveenulhaq #ViratKohli pic.twitter.com/qFKCSEaGR3
— Ali Awan🇵🇰 (@AliAwanNain_) May 2, 2023
लखनऊ मैच में विवाद पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया
इससे कुछ ही समय पहले विराट कोहली ने अपनी नई इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। इनकी इस पोस्ट को कल के विवाद पर प्रतिक्रिया या फिर सफाई के तौर पर देखा जा सकता है। विराट ने स्टोरी पर लिखा, हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, तथ्य नहीं। हम जो कुछ भी देखते हैं वह एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं। यह कथन पूर्व रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस का है। वहीं, विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी बदल दिया है। उनकी नई डीपी में पत्नी अनुष्का के साथ उनकी फोटो है।
पहले भी विवाद में फंसे हैं नवीन उल हक
दरअसल, यह पहली बार नहीं है, जब अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक किसी विवाद में फंसे हैं। लंका प्रीमियर लीग के दौरान भी अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और शाहिद अफरीदी के साथ विवाद हुआ था। कैंडी टस्कर्स के लिए खेलने वाले नवीन की मैदान पर आमिर से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अफरीदी पर कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया। आमिर और अफरीदी उस समय गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते थे।
Also Read: IPL 2023: विराट और गौतम के बीच फिर लड़ाई, दोनों पर लिया गया कड़ा एक्शन