IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ के बाद दिग्गज को बनाया अपना नया कोच, कोचिंग टीम में भी बदलाव

RR New coach kumar sangakkara
X

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के लिए दिग्गज को अपना हेड कोच बनाया। 

RR New coach: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 से पहले कुमार संगकारा को नया हेड कोच बनाया है।

RR New Head Coach: राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2026 सीज़न से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को फिर से टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने इसकी पुष्टि की। संगकारा, जिन्होंने 2021 और 2024 के बीच इस जिम्मेदारी को निभाया था, को पिछले साल क्रिकेट डायरेक्टर बनाया गया था। अब वह राहुल द्रविड़ से मुख्य कोच का पद संभालेंगे, जिन्होंने दूसरे कार्यकाल में आईपीएल 2025 सीज़न पूरा किया था।

कोच के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान, संगकारा ने रॉयल्स के एक और फाइनल में पहुंचने के 17 साल के इंतज़ार को खत्म किया था। हालांकि, टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस से हार गई थी।

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य मालिक मनोज बडाले ने अगले सीज़न में अधिक सक्रिय पद पर उनकी वापसी से पहले फ्रेंचाइज़ी पर संगकारा के प्रभाव की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'संगकारा की मुख्य कोच के रूप में वापसी पर हमें खुशी है। टीम के साथ उनकी सहजता, उनका नेतृत्व और रॉयल्स संस्कृति की गहरी समझ निरंतरता और स्थिरता का सही संतुलन लाती है। कुमार पर एक नेता के रूप में हमारा हमेशा पूरा भरोसा रहा है। अगले चरण में प्रवेश करते समय उनकी स्पष्टता, धैर्य और क्रिकेट की समझ बेहद अहम होगी।'

फ्रेंचाइज़ी बयान में संगकारा ने कहा, 'मुख्य कोच के रूप में वापसी और इस प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरे साथ एक मज़बूत कोचिंग टीम होने के कारण, हम खिलाड़ियों को सर्वोत्तम संभव तरीके से तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमें इस बात की स्पष्ट समझ है कि एक टीम के रूप में हम कहाँ जाना चाहते हैं, और हमारा लक्ष्य एक ऐसी टीम बनाना है जो स्पष्टता, लचीलेपन और उद्देश्य के साथ खेले।'

रॉयल्स ने कोचिंग स्टाफ में अन्य बदलाव भी किए हैं, जिसमें विक्रम राठौर को मुख्य सहायक कोच बनाया गया है, और ट्रेवर पेनी और सिड लाहिड़ी क्रमशः सहायक कोच और प्रदर्शन कोच के रूप में वापसी कर रहे हैं। शेन बॉन्ड, जो 2024 में रॉयल्स में शामिल हुए थे, तेज़ गेंदबाज़ी कोच के रूप में बने रहेंगे।

रॉयल्स ने अपने प्लेइंग स्टाफ में भी बदलाव किया है, जिसमें लंबे समय से कप्तान रहे संजू सैमसन की जगह चेन्नई सुपर किंग्स से रविंद्र जडेजा और सैम करेन को शामिल किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story