मजबूरी में लिया इरफान पठान ने क्रिकेट से सन्यास !
इरफान पठान ने शनिवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकेटर इरफान पठान को पिछले 7 सालों से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है।

भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने शनिवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। सन्यास की घोषणा के बाद इरफान पठान ने कहा कि मै अपने क्रिकेट करियर से खुश हूं। प्रशंसकों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, मै अंतरास्ट्रीय करियर में बेहतरीन पांच गेंदबाजों की सूची में रहा हूं। सब की तरह ही मै भी और अच्छा चाहता था। खेर मै क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा।
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा लम्हा वो था जब मुझे भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला।
Getting India cap was big moment for me, journey has been satisfying: Irfan Pathan
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/Pncz9862j8 pic.twitter.com/zSnDog1pK8
पाकिस्तान के खिलाफ ली थी हैट्रिक
पाकिस्तान और भारत का मैच सबसे बड़ा क्रिकेट मैच माना जाता है। इरफान पठान ने पाकिस्तान के कराची में टेस्ट मैच में पहले ओवर में हैट्रिक लेकर खूब धमाल मचाया था। 2006 में इरफान पठान यह कारनामा कर टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर भी बन गए थे। इरफान पठान ने अपने करियर में 29 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 100 विकेट झटके हैं। वहीँ 120 एकदिवसीय मैचों में 173 विकेट अपने नाम किए हैं।
इरफान पठान गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी अच्छी खासी करते थे। इरफान पठान ने कई बार अपने दम पर भारतीय टीम को जिताया है। इरफान पठान ने टेस्ट में 102 और वनडे में 83 रन सर्वाधिक है।
2012 में खेला था आखिरी मैच
इरफान पठान ने बेशक 2020 में सन्यास की घोषणा की हो लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से उनकी विदाई 2012 में ही हो गई थी। इरफान पठान ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच श्रीलंका के विरुद्ध 4 अगस्त 2012 को खेला था, वहीँ आखिर T20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर को खेला था।
टेस्ट की बात करे तो इरफान पठान ने आखिरी टेस्ट आज से लगभग 12 साल पहले 2008 में खेला था। इरफान पठान का करियर अच्छा रहा है लेकिन हम कह सकते हैं कि उनके लिए क्रिकेट से सन्यास लेना मजबूरी भी थी क्योंकि अब उनका अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना नामुमकिन था। कई बार क्रिकेटर्स को कमेंटेटर या अन्य किसी कार्य के लिए क्रिकेट से रिटायरमेंट की जरुरत होती है तो शायद यह वजह हो सकती है कि इरफान पठान ने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से सन्यास लिया हो।
35 वर्षीय इरफान पठान बेशक 7 सालों से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो लेकिन पठान आईपीएल में खेलते हैं। इरफान पठान अब क्रिकेट में कमेंटरी भी करने लगे हैं। इरफान पठान के भाई यूसुफ पठान भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन यूसुफ पठान भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी समय से दूर है।