Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Virushka: कोहली के संग मुस्कुराते हुए दिखीं अनुष्का, वायरल हुई तस्वीर

इन दिनों सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के मुकाबले खेल रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी इनमे से एक हैं।

Virushka: कोहली के संग मुस्कुराते हुए दिखीं अनुष्का, वायरल हुई तस्वीर
X

खेल। इन दिनों सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के मुकाबले खेल रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी इनमे से एक हैं। उनके लिए इस बार का आईपीएल सीजन बिल्कुल अलग है। वह इस सीजन कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers BangaloreaZ) ने अपनी टीम की कमान फाफ के हाथों सौंप दी है। कोहली के दोस्त एबी डीविलियर्स भी इस बार के आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी कोहली के खेल प्रदर्शन पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। कप्तानी छोड़ने के बाद भी उन्होंने अब तक ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के पहले मुकाबले में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। फिर भी आरसीबी को पंजाब किंग्स के हाथों हार मिली।

साझा की तस्वीर

आरसीबी को अब इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बुधवार यानी कल कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ खेलना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले किंग कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो साझा की है। जिसमे दोनों ही लोग काफी खुश दिख रहे हैं। विराट ने सेल्फी के अंदाज में मोड बनाते हुए तस्वीर के कैप्शन में दिल का इमोजी रखकर प्यार जताया है। यह फोटो आरसीबी के आधिकारिक होटल की नजर आ रही है, जहां विराट अनुष्का समेत बेटी वामिका के साथ बायो बबल में रह रही हैं। विराट द्वारा साझा की गई फोटो के बैकग्राउंड में एक पार्क नजर आ रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि वह वामिका के खेलने की जगह होगी।

और पढ़ें
Kuldeep Sharma

Kuldeep Sharma

Sub Editor


Next Story