IPL Viral Video: दिल्ली-हैदराबाद मैच में बवाल, खूब चले लात-घूंसे

IPL 2023 Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 40वां मुकाबला बीते दिन 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। अरुण जटेली स्टेडियम दिल्ली में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 9 रनों से जीत मिली। आईपीएल का क्रेज फैंस के बीच में काफी ज्यादा देखने को मिलता है। कई बार तो प्रशंसक अपनी टीमों का सपोर्ट करते हुए बहस, गाली-गलौज और यहां तक कि शारीरिक लड़ाई भी करने लगते हैं। ऐसा ही नजारा डीसी और एसआरएच के मैच में देखने को मिला।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल मैच के दौरान लड़ाई हो गई। ट्विटर पर अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ दर्शक आपस में लड़ते देखे जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह दिल्ली और हैदराबाद के प्रशंसकों के बीच लड़ाई थी। किसी बात को लेकर दोनों टीम के फैंस में बहसबाजी शुरू हो गई और उसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। दिल्ली और हैदराबाद के फैंस के बीच जमकर लात-घूंसे चले। हालांकि, इस दौरान वीडियो में उनको कुछ लोग रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन दंगल फिर भी जारी रहा। कुछ देर बार पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। आईपीएल मैच के दौरान मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
Kalesh B/w Fans inside Stadium during #SRHvDC Match over blocking the View of other guypic.twitter.com/RHGHqPdkqN
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 29, 2023
हैदराबाद ने दिल्ली को हराया
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में लगातार दो जीत के बाद एक बार फिर मैच हार गईं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 रन की रोमांचक जीत के साथ अपने तीन मैचों की हार का सिलसिला समाप्त कर दिया। दिल्ली मुकाबले में 198 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थीं, लेकिन मयंक मारकंडे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 7 विकेट पर 188 रन ही बना पाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबले को 9 रनों से अपने नाम कर लिया। इस सीजन में सिर्फ 2 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद 8 मैचों में 3 जीत के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गई है।
Also Read: IPL: जब RCB जीतेगी... तब जाऊंगी स्कूल, नन्हीं फैन का प्लेकार्ड वायरल