ind vs nz 2nd t20: श्रेयस अय्यर की वापसी, स्टार प्लेयर होगा आउट? दूसरे टी20 में कैसी होगी भारतीय प्लेइंग-11

ind vs nz 2nd t20i series
X

ind vs nz 2nd t20i series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रायपुर में खेला जाएगा। 

ind vs nz 2nd t20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रायपुर में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली जीत के बाद प्लेइंग-11 में बदलाव की गुंजाइश कम दिख रही। फिर भी दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। वहीं, गेंदबाजी में भी कुछ बदलाव हो सकते।

ind vs nz 2nd t20: टीम इंडिया का नागपुर में 48 रन की दमदार जीत के बाद आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। अब शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 खेला जाएगा। सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ भारतीय टीम की नजरें जीत की लय बरकरार रखने और अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम कॉम्बिनेशन को परखने पर होंगी। इसी बीच टीम चयन को लेकर एक बड़ा बदलाव लगभग तय माना जा रहा।

सबसे अहम अपडेट यह है कि श्रेयस अय्यर की प्लेइंग-11 में वापसी तय मानी जा रही। वह पहले तीन टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा सर्जरी के चलते बाहर हो गए हैं, जिसके बाद अय्यर को मौका मिला। माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को संतुलित करने के लिए ईशान किशन की जगह श्रेयस अय्यर को खिला सकता।

श्रेयस दूसरे टी20 में खेल सकते

करीब एक साल बाद टी20 सेटअप में लौट रहे अय्यर के पास अनुभव की कमी नहीं है। 2023 के बाद यह उनकी पहली टी20 सीरीज है। आईपीएल में अपनी टीमों को लगातार दो फाइनल तक पहुंचाने वाले अय्यर का बिग मैच टेम्परामेंट भारत के लिए वर्ल्ड कप से पहले अहम साबित हो सकता।

अभिषेक-संजू ही करेंगे ओपनिंग

ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना कम है। पहले मैच में भले ही संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा हो लेकिन मैनेजमेंट अभिषेक शर्मा-संजू सैमसन की जोड़ी के साथ ही उतर सकता। अभिषेक शर्मा इस समय दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं और नागपुर में उनकी 35 गेंदों पर 84 रन की पारी ने मैच का रुख पलट दिया था। यह लेफ्ट-राइट ओपनिंग कॉम्बिनेशन भारत को तेज शुरुआत देता।

मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर खेलेंगे। अपने 100वें टी20 मैच के बाद वह और ज्यादा लय में दिख रहे। उनके बाद हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। हार्दिक तीसरे तेज गेंदबाज का विकल्प भी देते हैं जबकि रिंकू मुश्किल हालात में तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं।

रायपुर की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, ऐसे में भारत का स्पिन अटैक मजबूत दिखता। वर्ल्ड नंबर-1 टी20 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के साथ अक्षर पटेल अहम भूमिका निभाएंगे। जरूरत पड़ने पर कुलदीप यादव भी मैच विनर साबित हो सकते। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी।

भारत की संभावित प्लेइंग-11 (दूसरे टी20): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story