IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
X
टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली शर्मनाक हार को पीछे छोड़कर नए सिरे से शुरुआत करने के लिए तैयार है। आज उसे घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज (West Indies) का सामना करना है।

खेल। टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मिली शर्मनाक हार को पीछे छोड़कर नए सिरे से शुरुआत करने के लिए तैयार है। आज उसे घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज (West Indies) का सामना करना है। हालांकि इस बार टीम के लिए परिस्थितियां और टीम का कप्तान दोनों ही अलग हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट से ठीक होने के बाद टीम से जुड़ चुके हैं और कप्तानी करने के लिए तैयार भी हैं। वह पहली बार बतौर वनडे कप्तान मैदान पर आज दिखने वाले हैं। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाज के रूप में मैदान में दिखेंगे।

कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला आज यानी रविवार के दिन खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच?

भारत बनाम वेस्टइंडीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत डेढ़ बजे से।

कहां देख सकते हैं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

वेस्टइंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ब्रैंडन किंग, ड्वेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, फैबियन एलेन, एन्क्रूमाह बैनर, अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर, शाई होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story