IND vs WI 1st ODI : भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे, कोहली-गेल की नजरें इस बड़े रिकॉर्ड पर
India VS West Indies 2019 1st ODI वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया (India VS West Indies 2019) अब गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार (8 अगस्त) से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। इस मैच में विराट कोहली और क्रिस गेल की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी।

India VS West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार यानि 6 अगस्त को तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया (India VS West Indies 2019) अब गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार (8 अगस्त) से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।
शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल मध्य क्रम में नंबर 4 पर खेलेंगे या कोई दूसरा बल्लेबाज इस जगह पर उतरेगा। टी20 सीरीज में फ्लॉप होने के बाद मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग फाइनल है। ऐसे में देखना होगा कि नंबर 4 पर राहुल आते हैं या श्रेयस अय्यर।
दूसरी ओर गेंदबाजी विभाग में टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी शुरुआत कर सकते हैं। करनाल में जन्मे पेसर ने फ्लोरिडा में खेले गए पहले टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसके अलावे गेंदबाजी विभाग में कुछ अनुभवी गेंदबाजों की भी वापसी होगी।
विराट कोहली और क्रिस गेल की नजर रिकॉर्ड पर
कुलदीप यादव 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय बनने के करीब है। वह यह उपलब्धि हासिल करने से सिर्फ सात विकेट दूर हैं। हालांकि साल 2019 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा है इस साल उन्होंने 166 ओवर फेंके और 34 की औसत के साथ केवल 26 विकेट लिए हैं।
कप्तान विराट कोहली भी वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने से महज 19 रन दूर हैं। इतना ही नहीं अगर वह 88 रन और बना लेते हैं तो वह एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। 2000 रनों के आंकडें को छूने के साथ कोहली अपने साथी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे।
वहीँ दूसरी ओर क्रिस गेल के लिए भी यह काफी अहम मैच है। क्रिस गेल अगर 11 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि भारत के खिलाफ क्रिस गेल का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ महज 18.57 की औसत से रन बनाए हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज रिकॉर्ड
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी सभी पिछली 8 द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती है जबकि वेस्टइंडीज ने पिछली बार 2014 में अपनी द्विपक्षीय श्रृंखला जीती थी। दोनों देशों के बीच अब तक 127 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 60 मैचों में जीत हासिल की है जबकि वेस्टइंडीज 62 मैच जीतने में कामयाब रहा है। 2 मैच टाई रहे हैं जबकि तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 स्क्वाड (India vs West Indies 2019 Squads)
भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, जॉन कैंपबेल, केमार रोच, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, फैबियन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, एविन लुईस, किमो पॉल, ओसाने थॉमस, शाई होप, शेल्डन कॉटरेल
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App