Ind Vs Nz : इन गेंदबाजों की हो रही है पहले टेस्ट मैच में वापसी
Ind Vs Nz : दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के कई ऐसे गेंदबाज हैं जो इस दौरे पर पहला मैच खेलेंगे। वहीं न्यूजीलैंड टीम के सबसे घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी फिट होकर टीम में शामिल हो गए हैं।

Ind Vs Nz : भारत बनाम न्यूजीलैंड दो मैचों की सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है। अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा उतार चढ़ाव भरा रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 5 टी20 में क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। तीन वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को 3-0 से रौंदा था।
अब भारत न्यूजीलैंड के इस दौरे पर अपनी आखिरी सीरीज खेलने वाली है। दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कई ऐसे गेंदबाज हैं जो इस दौरे पर पहला मैच खेलेंगे। वहीं न्यूजीलैंड टीम के सबसे घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी फिट होकर टीम में शामिल हो गए हैं। स्वदेशी जमीं पर धूम मचाने के बाद अब भारतीय गेंदबाजों पर नजर रहेगी कि उनका प्रदर्शन विदेशी जमीं पर कैसा रहता है। यानी इस टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों से अधिक नजर गेंदबाजों पर रहेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट गेंदबाज
फिट होकर भारतीय टीम में शामिल हुए इशांत शर्मा पर सबकी नजरें होगी कि उनका प्रदर्शन न्यूजीलैंड में कैसा रहता है। इशांत शर्मा लम्बे कद के गेंदबाज है और अच्छी रफ्तार से बाउंस डालने में सक्षम हैं। वहीं टीम में उमेश यादव भी शामिल किए गए हैं।
इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी और उमेश यादव की तिकड़ी ने स्वदेशी जमीं पर खूब धमाल मचाया है। अब उन्हें विदेशी जमीं पर अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करना होगा। इनके आलावा टीम में स्पिन गेंदबाज आर आश्विन भी वापसी कर रहे हैं।
ट्रेंट बोल्ट की वापसी
न्यूजीलैंट टीम में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी शामिल किया जा रहा है। ट्रेंट बोल्ट की वापसी भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन सकती है। वहीं आज ट्रेंट बोल्ट ने प्रेस वार्ता में बताया कि वो भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने के इच्छुक हैं। पहले टेस्ट मैच का बेसब्री से इतजार कर रहा हूं। वेलिंग्टन के क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार भी साबित होती है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में 21 फरवरी से खेला जाना है। इसके बाद भारत इस दौरे का आखिरी मैच यानी दूसरा टेस्ट मैच 29 फरवरी से खेलेगी।