Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Glenn Maxwell की गर्लफ्रेंड विनि रमन फैशन में है नंबर वन, तस्वीरें देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां

Glenn Maxwell And Vini Raman Engagement : विनि रमन का जन्म 3 मार्च 1993 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हुआ था। विनि रमन का परिवार साउथ भारत से ताल्लुक रखता है। विनि रमन ने अपनी स्कूलिंग और फार्मासिस्ट की पढ़ाई भी ऑस्ट्रेलिया से ही पूरी की।

Glenn Maxwell की गर्लफ्रेंड विनि रमन फैशन में है नंबर वन, तस्वीरें देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
X

Glenn Maxwell And Vini Raman Engagement : ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में भारतीय मूल की विनि रमन से सगाई की थी। विनि रमन ऑस्ट्रेलिया में ही रहती है, और ग्लेन मैक्सवेल के साथ थी जिस दौरान मैक्सवेल मानसिक बीमारी से रिकवर कर रहे थे।

ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर विनि रमन से सगाई की है, इस बार ग्लेन मैक्सवेल ने हिंदी रीतीरिवाजों से विनि रमन संग सगाई की, इसमें दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। ग्लेन मैक्सवेल की गर्लफ्रेंड विनि रमन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है। विनि रमन एक फार्मासिस्ट है लेकिन खूबसूरती में उनके आगे अच्छी अच्छी बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल है।


विनि रमन का जन्म 3 मार्च 1993 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हुआ था। विनि रमन का परिवार साउथ भारत से ताल्लुक रखता है। विनि रमन ने अपनी स्कूलिंग और फार्मासिस्ट की पढ़ाई भी ऑस्ट्रेलिया से ही पूरी की।


विनि रमन की एक बहन है, जिसका नाम मधु रमन है। मधु रमन मेलबर्न में एक हॉस्पिटल में बतौर नर्स का काम करती है। विनि रमन ने 26 फरवरी 2020 को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल संग सगाई की थी।


क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड विनि रमन क्रिकेट के साथ गोल्फ और स्नूकर गेम को पसंद करती है। विनि रमन की कई फोटो हैं जिसमे वो स्नूकर और गोल्फ खेलती हुई नजर आ रही है। विनि रमन की हॉबी की बात करें तो उन्हें स्विमिंग और घूमना बहुत पसंद है। विनि रमन अक्सर अपनी बहन की बेटी के साथ फोटो शेयर करती रहती है।












और पढ़ें
Next Story