Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ईडन गार्डन स्टेडियम में पुलिस के लिए बनेगा क्वारंटीन सेंटर, CAB ने लिया फैसला

Eden Gardens Stadium : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने मशहूर स्टेडियम ईडन गार्डन में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की इजाजत दे दी है। kolkata police officers की बात करें तो साढ़े 500 के करीब कर्मी इस महामारी से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि इसमें 411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

अगस्त होगा क्रिकेट से भरा महीना, इन सीरीज और लीग का होगा आयोजन
X

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (cricket association of bengal) ने मशहूर स्टेडियम ईडन गार्डन (eden garden stadium) में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की इजाजत दे दी है। ईडन गार्डन स्टेडियम की गैलरी में कोरोना वारियर्स (पुलिस) के लिए क्वारंटाइन फैसिलिटी की जाएगी। इससे पहले पुलिस ने क्रिकेट ऑफ बंगाल से इस बाबत इजाजत मांगी थी।

इस संबंध में आज कोलकाता पुलिस हेडक्वार्टर (kolkata police headquarter), लाल बाजार में मीटिंग हुई थी, इसमें स्पेशल कमिशनर जावेद शामिम और कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया (cab president avishek dalmiya) शामिल हुए थे।

ईडन गार्डन की गैलरी पर होगी सुविधाएं

ईडन गार्डन की 4 गैलरी E, F, G, H के नीचे क्वारंटाइन सेंटर की सुविधाएं की जाएगी, वहीं जरुरत पड़ने पर अन्य गैलरी का उपयोग भी इसके लिए किया जा सकेगा। कोलकाता पुलिस कर्मियों की बात करें तो साढ़े 500 के करीब कर्मी इस महामारी से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि इसमें 411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

और पढ़ें
Next Story