Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को मिला नया कोच, David Hemp की नियुक्ति

Pakistan Women Cricket Team : डेविड हेम्प क्वालीफाई कोच है, और उन्होंने वीमेन बिग बैश लीग में भी बतौर कोच अपनी भूमिका निभाई है। टीम में बतौर हेड कोच नियुक्ति पर एक्टिंग हेड ऑफ पाकिस्तान वीमेन टीम, उरूज मुमताज ने कहा डेविड हेम्प का अनुभव पाकिस्तानी महिल टीम को आगे ले जाने में मदद करेगा।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को मिला नया कोच, David Hemp की नियुक्ति
X
David Hemp

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है, जी हां ऑस्ट्रेलियाई बेस प्लेयर डेविड हेम्प को पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि डेविड हेम्प महिला टीम के नए कोच होंगे।

50 वर्षीय डेविड हेम्प क्वालीफाई कोच है, और उन्होंने वीमेन बिग बैश लीग में भी बतौर कोच अपनी भूमिका निभाई है। टीम में बतौर हेड कोच नियुक्ति पर एक्टिंग हेड ऑफ पाकिस्तान वीमेन टीम, उरूज मुमताज ने कहा डेविड हेम्प का अनुभव पाकिस्तानी महिल टीम को आगे ले जाने में मदद करेगा।

डेविड हेम्प क्रिकेट करियर

बरमूडा के पूर्व प्लेयर डेविड हेम्प ने 22 अंतर्राष्ट्रीय और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसके आलावा डेविड हेम्प ने 271 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम कुल 15520 रन हैं। इसमें उनके नाम 30 शतक और 86 अर्धशतक बनाए हैं।

Also Read - Virat Kohli बोले खेल खूबसूरत है, फोटो शेयर कर जानिए और कहा विराट ने


और पढ़ें
Next Story