T20 Record: अनजान गेंदबाज का कोहराम, टी20 मैच में 8 विकेट लेकर रचा इतिहास,

भूटान के सोनम येशे ने टी20 क्रिकेट में पहली बार 8 विकेट लेकर इतिहास रचा है।
Sonam Yeshey 8 Wickets in T20I: भूटान के बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे ने क्रिकेट इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर पाया था। 22 साल के येशे टी20 क्रिकेट में एक मैच में 8 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या घरेलू टी20 मुकाबले।
यह ऐतिहासिक प्रदर्शन उन्होंने म्यांमार के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में किया। यह मुकाबला शुक्रवार को भूटान के गेलेफू में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भूटान ने 9 विकेट पर 127 रन बनाए थे। इसके जवाब में म्यांमार की पूरी टीम सिर्फ 45 रन पर ढेर हो गई थी।
भूटान के गेंदबाज ने टी20 में झटके 8 विकेट
सोनम येशे ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 8 विकेट झटके। उनकी गेंदों के सामने म्यांमार के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। यह मैच पूरी तरह एकतरफा रहा और येशे का स्पेल लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
मलेशिया के खिलाफ किया कारनामा
इससे पहले मेंस टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिकतम 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड था। मलेशिया के स्याजरुल इद्रुस ने 2023 में चीन के खिलाफ 7 रन देकर 7 विकेट लिए थे। वहीं 2025 में बहरीन के अली दाऊद ने भूटान के खिलाफ 7 विकेट झटके थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर भी सिर्फ दो बार 7 विकेट लिए गए थे लेकिन 8 विकेट आज तक किसी ने नहीं लिए थे।
महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 विकेट का रहा। इंडोनेशिया की रोहमालिया ने 2024 में मंगोलिया के खिलाफ 7 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना और साइप्रस की गेंदबाज भी सात विकेट ले चुकी हैं लेकिन आठ विकेट का आंकड़ा अब तक किसी के नाम नहीं था।
सोनम येशे ने जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। पहले ही मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर अपनी काबिलियत दिखाई थी। हालांकि इसके बाद विकेट लगातार नहीं आए लेकिन अब वह भूटान के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में गिने जाते हैं।
अब तक येशे ने 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37 विकेट लिए हैं। म्यांमार के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वह चार मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार को खेला जाना है, जहां उनसे एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
