भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर अड़ा बांग्लादेश: BCB-खिलाड़ियों की मीटिंग में फैसला, ICC के अल्टीमेटम से बौखलाया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में टी20 विश्व कप के मैच खेलने से फिर इनकार किया है।
BCB T20 World cup controversy: बांग्लादेश ने भारत में टी20 विश्व कप के मुकाबले खेलने से फिर इनकार किया। बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की मीटिंग में ये निर्णय लिया गया।
एक दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को भारत में वर्ल्ड कप खेलने पर फैसला करने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी थी। इतना ही नहीं, आईसीसी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की भारत की जगह श्रीलंका में मैच खेलने की मंजूरी देने की मांग भी खारिज कर दी थी। बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच भारत की बजाय श्रीलंका में मैच कराने को कहा था।
बांग्लादेश भारत में वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेगा
खिलाड़ियों और देश के खेल सलाहकार के बीच हुई बैठक के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा, 'हम श्रीलंका में खेलने के अपने प्लान के साथ आईसीसी के पास वापस जाएंगे। उन्होंने हमें 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था लेकिन एक ग्लोबल बॉडी सच में ऐसा नहीं कर सकती। आईसीसी वर्ल्ड कप देखने वाले 200 मिलियन लोगों को मिस कर देगा। यह उनका नुकसान होगा। ICC श्रीलंका को को-होस्ट कह रहा। वे को-होस्ट नहीं हैं। यह एक हाइब्रिड मॉडल है। ICC मीटिंग में मैंने जो कुछ सुना, वह चौंकाने वाला था।'
BCB अध्यक्ष इस्लाम के मुताबिक, आईसीसी बोर्ड मीटिंग में कुछ फैसले चौंकाने वाले रहे। मुस्तफिजुर रहमान से जुड़ा मामला कोई एक घटना नहीं है। इस पूरे मुद्दे में भारत (बीसीसीआई) ही अकेला फैसला लेने वाला पक्ष था। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश इस मसले पर अपनी लड़ाई जारी रखेगा और आईसीसी के साथ बातचीत बंद नहीं की जाएगी।
ICC had denied us our request to shift our matches away from India. We are not sure about the status of world cricket. Its popularity is going down. They have locked away 200 million people. Cricket is going to the Olympics, but if a country like us is not going there, it is…
— ANI (@ANI) January 22, 2026
खिलाड़ियों और बोर्ड मीटिंग के बाद हुआ फैसला
सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने इस बैठक के बाद कहा, 'हमें उम्मीद है कि ICC हमें श्रीलंका में खेलने का मौका देगा। यह हमारी सरकार है जिसने भारत न जाने का फैसला किया है।'
We will continue to communicate with the ICC. We want to play the World Cup, but we won't play in India. We will keep fighting. There were some shocking calls in the ICC Board Meeting. The Mustafizur issue is not an isolated single issue. They (India) were the sole decision… pic.twitter.com/xYwoFR8kJg
— ANI (@ANI) January 22, 2026
बता दें कि एक दिन पहले ही आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में संस्था ने बीसीबी की भारत में खेलने से जुड़ी सिक्योरिटी चिंताओं को खारिज कर दिया था और साफ कर दिया था कि अगर बांग्लादेश भारत में नहीं खेलने पर अड़ा रहा तो T20 वर्ल्ड कप में उसकी जगह किसी और टीम को शामिल किया जाएगा। इसके लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी सदस्यों ने बांग्लादेश के स्थान पर रिप्लेसमेंट टीम के पक्ष में वोट डाला था।
स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता
अगर ऐसा है, तो वर्ल्ड कप में ग्रुप-सी में स्कॉटलैंड के बांग्लादेश की जगह लेने की संभावना है। स्कॉटलैंड 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा था, और यूरोपियन क्वालिफायर में नीदरलैंड्स, इटली और जर्सी से पीछे रहा था।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना। टूर्नामेंट में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया। उसके तीन ग्रुप मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने हैं। टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच मुंबई में होना है।
ग्रुप बदलने की बीसीबी की मांग भी खारिज
बीते हफ्ते हुई बैठक में बीसीबी ने टी20 विश्व कप का अपना ग्रुप बदलने की मांग रखी थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था। आईसीसी ने बांग्लादेश बोर्ड को ये विश्वास दिलाया था कि बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को भारत में किसी तरह खतरा नहीं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा था कि उसे ग्रुप-सी की जगह ग्रुप-बी में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क था कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलने होंगे और इससे सुरक्षा से जुड़ी सारी परेशानियां कम हो जाएंगी।
टी20 विश्व कप के मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, आयरलैंड को अपने ग्रुप-बी मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं जबकि आयरिश टीम का आखिरी मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में 3 मुकाबले खेलने हैं जबकि आखिरी लीग मैच मुंबई में नेपाल के खिलाफ फिक्स है।
वर्ल्ड कप से हटने पर बांग्लादेश को होने वाले बड़े नुकसान
- ICC रैंकिंग को झटका: टी20 रैंकिंग पॉइंट्स नहीं मिलेंगे, टीम और खिलाड़ियों की रैंकिंग गिरेगी
- भारत से रिश्ते बिगड़ने का खतरा: भविष्य की द्विपक्षीय सीरीज और दौरे प्रभावित हो सकते हैं
- IPL में एंट्री पर संकट: BCCI बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर IPL बैन पर विचार कर सकता है
- BCB को आर्थिक नुकसान: ICC से मिलने वाले करीब 5 लाख डॉलर की राशि हाथ से जाएगी
- खिलाड़ियों में असंतोष: तमीम इकबाल समेत पूर्व खिलाड़ियों ने फैसले पर नाराजगी जताई
- क्रिकेट वर्ल्ड में अलगाव: ICC मीटिंग में समर्थन कम, भारत को 14 और बांग्लादेश को सिर्फ 2 वोट मिले
टी20 वर्ल्ड कप: भारत में बांग्लादेश का शेड्यल
- 7 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
- 9 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इटली, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
- 14 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इंग्लैंड, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
- 17 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs नेपाल, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
