गेंद ढूंढने में करनी पड़ी मशक्कत तो टाल दी गई क्रिकेट सीरीज
Australia vs New Zealand : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों का पहला मैच खेला गया जिसे देखने के लिए कोई दर्शक मौजूद नहीं था। केन विलियम्सन और एरोन फिंच टॉस के समय मिले और हाथ मिलाया, इसके बाद दोनों खिलाडियों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कोरोना वायरस के दुनिया भर की कई बड़ी क्रिकेट लीग टाली गई है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अब स्थगित की जा चुकी है, वहीं इंडियन प्रीमियर लीग भी फिलहाल के लिए आगे बड़ा दी गई है। इससे पहले फैसला हुआ था कि कोरोना वायरस के चलते सीरीज कैंसिल नहीं होगी बल्कि बिना दर्शकों के खेली जाएगी, जो इतहास में पहले कभी नहीं हुआ।
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऐसा ही एकदिवसीय मैच खेला गया, इस मैच में किसी दर्शक को आने की इजाजत नहीं थी। सभी क्रिकेट बोर्ड को लग रहा था कि बिना दर्शकों के मैच फीका हो जाएगा, लेकिन बिना दर्शकों के खले गए इस मैच में जो समस्या पैदा हुई वो शायद ही किसी बोर्ड ने सोचा हो।
कोरोना वायरस का असर क्रिकेट लीग पर
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों का पहला मैच खेला गया जिसे देखने के लिए कोई दर्शक मौजूद नहीं था। केन विलियम्सन और एरोन फिंच टॉस के समय मिले और हाथ मिलाया, इसके बाद दोनों खिलाडियों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने की बजाय कोहनियां टकराकर अभिवादन स्वीकार किया।
लेकिन क्रिकेटरों को परेशानी तब हुई जब बल्लेबाज द्वारा मारे गए शॉट पर फील्डर को गेंद ढूंढनी पड़ रही थी। क्रिकेट में बल्लेबाज लम्बे लम्बे छक्के लगाते हैं, और गेंद दर्शकों तक पहुंचाते है, स्टैंड पर बैठे दर्शकों में होड़ रहती है कि कौन गेंद पकड़कर वापिस मैदान पर फेंकेगा, लेकिन इस मैच में फील्डर्स को खुद ही गेंद ढूंढनी पड़ रही थी जैसा अक्सर गली क्रिकेट में होता है।
Also Read दर्शकों की एंट्री थी बंद, फिर भी स्टेडियम में बैठकर देखा पूरा मैच
International + gully cricket#ausvsnz pic.twitter.com/gm9gJ5vdEv
— Navdeep Kumar (@_Oyegabbar) March 13, 2020
गेंद ढूंढते ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद यूजर्स ने कई फनी मीम्स भी बनाए। इसके बाद भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज भी स्थगित कर दी गई, जबकि पहले इस सीरीज में भी यही फैसला हुआ था कि बिना दर्शकों के मैच खेला जाएगा। बाद में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बाकी बचे मैचों को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया।