Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगी टक्कर,  27 अगस्त से श्रीलंका में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगी टक्कर,  27 अगस्त से श्रीलंका में खेला जाएगा टूर्नामेंट
X
साल 2022 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, जिसका खिताबी मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।

खेल। साल 2022 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी, जिसका खिताबी मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने यह फैसला एक बैठक के दौरान लिया है। हालांकि, अभी इस टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम और ग्रुप के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप के पहले एशिया कप में भी क्रिकेट प्रेमी भारत-पाक की टक्कर एक बार फिर से देख सकते हैं।

गौरतलब है कि, साल 1984 में शुरू होने वाला एशिया कप पहले वनडे फॉर्मेट में ही खेला जाता था, लेकिन साल 2016 में इसे टी20 क्रिकेट की तरह खेले जाने लगा। इस साल होने वाला एशिया कप दूसरी बार टी-20 फॉर्मेट में होगा। इसे पहले 2020 में खेला जाना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसका आयोजन नहीं किया गया। इस बार एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में इस टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय कर लिया गया है।

ये टीमें लेंगी हिस्सा

एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिसमे शामिल हैं, भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अफगानिस्तान। क्वालीफायर मैच यूएई, कुवैत, सिंगापुर समेत हांगकांग के बीच खेले जाने वाले हैं। एशिया कप की शुरुआत से ठीक पहले ये मैच 20 अगस्त 2022 से इन टीमों के बीच होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story