लाइव मैच में टीम इंडिया के दो दिग्गजों की हुई भिड़ंत, वीडियो में देखें कैसे दोनों ने एक दूसरे पर निकाली भड़ास

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मैच 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में रोमांच अपने चरम पर था। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जीत के लिए 176 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी। नाखून चबा देने वाले इस मुकाबले में संजू सैमसन की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। आपको बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के दो दिग्गज आपस में भिड़ते नजर आए, जिससे दर्शक रोमांचित और हैरान रह गए।
समझें पूरा मामला
दरअसल, इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन आपस में भिड़ते नजर आए। हुआ यूं कि अश्विन 6वें ओवर की दूसरी गेंद डालने के लिए तैयार हो गए लेकिन इसी बीच वह अजिंक्य रहाणे का दिमाग पढ़ने के लिए रुक गए। और जब अश्विन अगली गेंद डालने के लिए तैयार हुए तो इस बार अजिंक्य रहाणे ने अश्विन को चकमा दिया और वो क्रीज से बाहर हो गए। दोनों फनी अंदाज में एक-दूसरे को चकमा देते नजर आए। इस दौरान अश्विन की माइंड बॉल पर एक भी रन नहीं हुआ। लेकिन अजिंक्य रहाणे ने अगली गेंद पर छक्का लगाकर अश्विन को अपने ही अंदाज में जवाब दिया। बाद में अश्विन ने 10वें ओवर में अजिंक्य रहाणे को आउट कर अपने छक्के का बदला लिया, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं।
For every action there is an equal and opposite reaction #CskvRr pic.twitter.com/PD31iWU4SP
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 12, 2023
— CricDekho (@Hanji_CricDekho) April 12, 2023
अश्विन को मिला POTM
आप जानते हैं आर अश्विन अपने माइंड गेम के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर ऐसा करते हुए देखा जाता है। इसके अलावा अगर मैच की बात करें तो आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए सीएसके के दो बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। उन्होंने शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच यानी potm के खिताब से नवाजा गया।