कनाडा ओपन: प्रणय और रूत्विका जीते, कश्यप को मिली हार
16वीं वरीय पारूपल्ली कश्यप कड़े संघर्ष के बाद दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

दूसरी वरीय भारत के एच एस प्रणय और रूत्विका शिवानी गाडे ने कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अपने मैच जीतकर पुरूष और महिला एकल के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
लेकिन 16वीं वरीय पारूपल्ली कश्यप कड़े संघर्ष के बाद दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
इसे भी पढ़े:- शर्मनाक: सिल्वर गर्ल भारतीय पैरा एथलीट को बर्लिन में मांगनी पड़ी भीख
राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता कश्यप को पुरुष एकल के दूसरे दौर में जापान के कोकी वात्नाबे ने 50 मिनट तक चले तीन गेमों के संघर्ष में 21-10 10-21 21-15 से हराकर बाहर कर दिया।
अन्य एकल मैच में दूसरी वरीय प्रणय ने स्कॉटलैंड के कीरेन मैरीलीस को एक घंटे आठ मिनट में 21-17 16-21 21-15 से हराकर तीसरे दौर में जगह पक्की कर ली।
उनका अगला मुकाबला नौवीं सीड कोरिया के जियोन हियोक जिन से होगा। इसके अलावा अभिषेक येलगर ने अमेरिका के होवर्ड शू को 21-10 19-21 21-17 से हराया और तीसरे दौर में जगह बना ली।
करण राजन राजाराजन ने इंग्लैंड के सैम पार्संस को 21-16, 21-14 सेहराकर तीसरे दौर में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला जापान के कोकी वात्नाबे सेहोगा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App