फ्रेंच ओपन: बोपन्ना-डाब्रोव्स्की ने सानिया-इवान को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |6 Jun 2017 6:14 PM IST
इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय रोहन बोपन्ना की ही चुनौती बरकरार है।
भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
इस जोड़ी को फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना और कनाडा की गाब्रिएला डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने हराया।
सानिया-इवान की जोड़ी को 52 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की सातवीं वरीय जोड़ी से 3-6, 4-6 से मात खानी पड़ी।
इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बोपन्ना की ही चुनौती बरकरार है। बोपन्ना भी पुरूष युगल से बाहर हो चुके हैं।
बोपन्ना-डाब्रोव्स्की की जोड़ी पूरे मैच के दौरान सानिया-इवान की जोड़ी पर हावी रही।
इसी के साथ प्रतियोगिता में सानिया की चुनौती समाप्त हो गई। सानिया और कजाखस्तान की उनकी जोड़ीदार यारोस्लाव श्वेदोवा महिला युगल के पहले दौर में ही हार गई थीं।
बोपन्ना-डाब्रोव्स्की अब सेमीफाइनल में डोमिनिक इंग्लॉट-आंद्रिया क्लेपाक और आंद्रिया हलावाकोवा-एडुआडरे रोजर वेसलीन की जोड़ियों के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App