पांच दिनों तक बंद रहेंगे सभी बैंक, आज ही निपटा लें सारे काम
आने वाले पांच दिनों के लिए बैंक बंद हो सकते हैं। अगर आपको कोई जरूर काम हो तो उसे निपटा लें। नहीं तो फिर क्रिसमस की छुट्टियों के बाद ही काम हो पाएगा। शुक्रवार से लेकर अगले बुधवार तक बैंक बंद रह सकते हैं। इन पांच दिनों में केवल सोमवार ही ऐसा दिन होगा जब बैंक खुलेगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Dec 2018 1:25 PM GMT Last Updated On: 20 Dec 2018 1:25 PM GMT
आने वाले पांच दिनों के लिए बैंक बंद हो सकते हैं। अगर आपको कोई जरूर काम हो तो उसे निपटा लें। नहीं तो फिर क्रिसमस की छुट्टियों के बाद ही काम हो पाएगा। शुक्रवार से लेकर अगले बुधवार तक बैंक बंद रह सकते हैं। इन पांच दिनों में केवल सोमवार ही ऐसा दिन होगा जब बैंक खुलेगा।
जिसके चलते कैश की कमी हो सकती है। बैंक कर्मियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 26 दिसंबर को हड़ताल (Bank Strike) का ऐलान किया था। कई बैंक यूनियनों ने 21 दिसंबर को भी कामकाज ठप करके हड़ताल पर रहने का फैसला किया है।
#MeToo के आरोप में IT कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में लिखी सच्चाई
बैंक कर्मी 11वें वेतनमान को लागू न किए जाने के विरोध में कामकाज बंद कर रहे हैं। इसके लिए बैंक कर्मी शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे। अगले दिन यानी शनिवार को बैंक महीने का चौथा शनिवार होने के कारण और रविवार को बंद रहेगा। 24 दिसंबर यानी सोमवार को बैंक खुलेंगे।
25 दिसंबर को क्रिसमस डे के कारण अवकाश रहेगा। फिर 26 दिसंबर को बैंक यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसके कारण बैंक कुल 5 दिनों तक बंद रहेगा। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही निपटा लें।
ऑल इंडिय बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी संजय दास का कहना है कि हमने 11वें वेतनमान को बिना शर्त लागू किए जाने की मांग के साथ 21 तारीख को हड़ताल का ऐलान किया है। मई 2017 के डिमांड चार्टर के अनुसार हमारी मांगों को स्वीकार किया जाना चाहिए। दास के मुताबिक हड़ताल में करीब 3 लाख 20 हजार बैंक कर्मी भाग लेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story