Asian Games 2018: 18वें एशियन गेम्स का आगाज आज, पहली बार नजर आएंगे ये 10 खेल, रीता चौकसी सबसे उम्रदराज एथलीट
18वां एशियन गेम्स 2018 इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में आज (18 अगस्त) से शुरू होगा। इन खेलों में 45 देशों के 11,000 खिलाड़ी शामिल होंगे।

18वां एशियन गेम्स 2018 इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में आज (18 अगस्त) से शुरू होगा। इन खेलों में 45 देशों के 11,000 खिलाड़ी शामिल होंगे। इस खेल का समापन 2 सितंबर को होगा।
भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा तिरंगा थामे भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से शुरू होने उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे।एशियन गेम्स में भारत के 571 एथलीट्स भाग ले रहे हैं जिसमें 79 साल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रीता चौकसी हैं।
इसे भी पढ़ें: ENGvIND: भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live मैच
Visuals of Indian contingent at the #AsianGames2018 in Jakarta. The opening ceremony will be held later today. #Indonesia pic.twitter.com/tu3xRjKLl0
— ANI (@ANI) August 18, 2018
वे ताश से खेले जाने वाले ब्रिज गेम में हिस्सा लेंगी। एशियन गेम्स के ओपनिंग सेरेमनी को आप सोनी टीवी पर लाइव देख सकते हैं। रविवार से विभिन्न खेलों की स्पर्धाओं की शुरुआत होगी।
एशियन गेम्स में 40 खेलों की लगभग 67 स्पर्धाएं होंगी। जहां 28 ओलंपिक स्पोर्ट्स, 4 नए ओलंपिक स्पोर्ट्स और 8 नॉन ओलंपिक स्पोर्ट्स खेले जाएंगे. इस बार 34 खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपनी भागीदारी पेश करेंगे।
एशियन गेम्स 2018 में दस नए खेल शामिल किए गए है जिसमें कॉन्ट्रेक्ट ब्रिज ( ताश के पत्तों का खेल), 3 गुणा 3 बॉस्केटबॉल, जेट स्की, पैराग्लाइडिंग, पेनकेक सिलाट, जु-जित्सु, साम्बो, कुराश, क्लाइंबिंग और रोलर स्पोर्ट्स।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App